क्या... क्या... क्या? जब आप भी 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सुनेंगे, तो हमारी तरह आपका रिएक्शन भी ऐसा ही होगा. हम शॉक देना तो नहीं चाहते थे. पर बात ही ऐसी है, जो आपको बतानी पड़ी रही है. मुद्दा ये है कि सुमोना चक्रवर्ती ने कपिल शर्मा के शो को अलविदा कह दिया है. हम ज्यादा कुछ बोलें. इससे पहले आपको एक छोटा सा सबूत दिखा देते हैं.
सुमोना ने छोड़ा कपिल का साथ
पिछले कुछ समय से 'द कपिल शर्मा शो' को तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अब माना जा रहा है कि कपिल की फेवरेट सुमोना ने उनका साथ छोड़ कर नये शो का दामन थाम लिया है. ये बातें यूंही बिल्कुल नहीं लिखी जा रही हैं. असल में सुमोना के नये शो का प्रोमो सामने आ चुका है. द कपिल शर्मा में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाली सुमोना एक बंगाली शो में नजर आने वाली हैं.
Zeezest के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुमोना चटर्जी के नये शो का प्रोमो शेयर किया गया है. Zeezest के अपकमिंग शो का नाम शोना बंगाल है, जिसमें सुमोना को बंगाल की खूबसूरती एक्सपोलर करते देखा जायेगा. इस शो में रेट्रो और मॉर्डन का मिलन होते हुए देखा जायेगा. प्रोमो देख कर लग रहा है कि सुमोना अपने नये प्रोजेक्ट को काफी एंजॉय करने वाली हैं.
शोना बंगाल 30 मार्च बुधवार से रात 8 बजे Zeezest पर प्रसारित होने वाला है. प्रोमो तो यही इशारा कर रहा है कि सुमोना द कपिल शर्मा छोड़ चुकी हैं. पर अब तक इस पर सुमोना या कपिल शर्मा की ओर से कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. जब तक इनकी तरफ से कोई बयान नहीं आता कुछ कहना जल्दबाजी होगा. पर हां इतना तय है कि सुमोना एक साथ दो-दो शो में तो बिजी नहीं हो सकती है. बाकी सच जानने के लिये थोड़ा सा इंतजार.
aajtak.in