TKSS: Sunny Leone खुद को क्यों समझती हैं बुद्धू, कपिल शर्मा के शो पर खोला राज

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो का प्रोमो शेयर किया गया है. कपिल के शो पर सनी लियोनी, तोशी सबरी और शारीब अपने नये सॉन्ग पनघट को प्रमोट करते दिखाई देंगे. इस दौरान हमेशा की तरह कपिल सभी स्टार्स से अटपटे और मजेदार सवाल पूछते नजर आयेंगे.

Advertisement
कपिल शर्मा, सनी लियोनी कपिल शर्मा, सनी लियोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • सनी लियोनी क्यों हैं बुद्धू?
  • कब शादी करेंगे मीका सिंह?
  • कपिल शर्मा शो पर स्टार्स की मस्ती

इस हफ्ते द कपिल शो पर सनी लियोनी, मीका सिंह, तोशी सबरी और शारीब सबरी मेहमान बन कर आने वाले हैं. कपिल के शो पर इतने बड़े मेहमान आये और मस्ती-मजाक न हो ऐसा मुमकिन ही नहीं है. वीकेंड एपिसोड में कपिल शर्मा मीका सिंह और सनी लियोनी के साथ जमकर मस्ती करते दिखाई देंगे. बातचीत के दौरान सनी लियोनी ने खुद को सबसे बुद्धू स्टार भी बता डाला. चलिये जानते हैं कि आखिर सनी लियोनी ने सबके सामने अपने आपको बेवकूफ क्यों कहा? 

Advertisement

कपिल के शो पर सनी लियोनी-मीका सिंह 
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो का प्रोमो शेयर किया गया है. कपिल के शो पर सनी लियोनी, तोशी सबरी और शारीब अपने नये सॉन्ग पनघट को प्रमोट करते दिखाई देंगे. इस दौरान हमेशा की तरह कपिल सभी स्टार्स से अटपटे और मजेदार सवाल पूछते नजर आयेंगे. कपिल ने पहले शो पर सभी स्टार्स का तालियों से जोरदार स्वागत किया. इसके बाद शुरू हुआ हंसी-ठिठोली का सिलसिला. 

सीट बेल्ट ना बांधने पर Saif Ali Khan-Kareena Kapoor ट्रोल, मुंबई पुलिस से की शिकायत, यूजर्स बोले- चालान भेजो

सनी लियोनी ने खुद को बताया बुद्धु 
कपिल के शो पर आये सभी मेहमान ठहाके लग कर हंस ही रहे थे कि इस दौरान मीका सिंह ने सनी लियोनी को अपनी फेवरेट एक्ट्रेस बता डाला. मीका सिंह कहते हैं कि वो सनी लियोनी के बहुत बड़े फैन हैं. जब उन्होंने सनी लियोनी के साथ वर्ल्ड टूर किया था, तब सनी ने उन्हें भी जरा सा भी नखरा या एटीट्यूड नहीं दिखाया. मीका सिंह कहते हैं कि सनी हमेशा समय से शो पर पहुंच जाती थी. वो बिना देरी किये 7 बजे शो पर होती थीं. 

Advertisement

Isabelle Kaif के जन्मदिन पर दूर होकर भी साथ आए Vicky-Katrina, किया वर्चुअल सेलिब्रेशन

मीका सिंह के मुंह से अपनी तारीफ सुनने के बाद सनी कहती हैं कि 'सिर्फ मैं ही इस इंडस्ट्री में बुद्धू हूं कि मतलब मैं टाइम पर आती हूं.' सनी की क्यूट बातें सुनने के बाद सब जोर-जोर से हंसने से लगते हैं. सनी के अलावा शो पर मीका सिंह की शादी को लेकर भी बाते होंगी. कपिल सनी लियोनी से पूछते हैं कि 'कब शादी करेगा मीका सिंह.' इसके जवाब में सनी कहती हैं कि 'अगले साल.' 

सनी की इस बात में कितना दम है. इसके लिये हमें अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल के लिये आप कपिल का शो एंजॉय कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement