द कपिल शर्मा शो एक बार फिर फैंस को हंसाने के लिए तैयार है. शो 21 अगस्त से शुरू होने वाला है. शो के शुरुआती एपिसोड्स में अक्षय कुमार और अजय देवगन नजर आएंगे. शो से जुड़े प्रोमो भी खूब वायरल हो रहे हैं. जबरदस्त चर्चा बटोर रहे हैं.
अजय देवगन की कपिल के साथ मस्ती
प्रोमो में अजय देवगन की ग्रैंड एंट्री दिखाई गई. प्रोमो में अजय कपिल से पूछते हैं कि तेरा शो जनवरी में बंद हुआ था न और फरवरी में बच्चा हो गया. इस पर कपिल हंसते हुए कहते हैं, फरवरी में तो प्रोडेक्ट रिलीज हुआ, शूटिंग तो 9 महीने से चल रही थी.
आगे कपिल कहते हैं कि इस फिल्म में अजय देवगन 300 औरतों के साथ मिलकर रनवे बना देते हैं, नितिन गडकरी जी ने फोन नहीं किया कि हाइवे बनाने का ठेका भी आप ले लो. इस पर अजय कहते हैं, मैंने तो नहीं किया लेकिन तू ट्वीट कर दे, तुझे तो बड़े बड़े लोगों को ट्वीट करने का शौक है.
प्रोमो में कीकू शारदा भी एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते दिखे. नोरा जालिमा सॉन्ग पर भी डांस करती हैं. प्रोमो शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा- अजय देवगन के सारे सवालों पर हाजिरजवाबी, कपिल शर्मा की तैयारी. शो 21 अगस्त से शनिवार और रविवार को रात 9 बजे आएगा.
मालूम हो कि कपिल शर्मा शो जनवरी में बंद हो गया था. कपिल ने बताया था कि वो अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने ब्रेक लिया था. फरवरी में उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया था. अब कपिल शर्मा वापस काम पर लौट आए हैं.
aajtak.in