The Great Indian Kapil Show Review: 6 साल बाद फिर छाई कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर की जोड़ी, रणबीर कपूर संग मचाया धमाल, पर कहां रह गई कमी?

सालों से हम कपिल शर्मा शो टेलीविजन पर देखते हैं, लेकिन इस बार कपिल शर्मा ने शो का आगाज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया है. Netflix पर स्ट्रीम हुए शो की थीम एयरपोर्ट थी. जहां कपिल ने अपनी टीम के साथ दर्शकों को खूब हंसाया. पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर कपिल के मेहमान बने.

Advertisement
द ग्रेट इंडियन कपिल शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो

आकांक्षा तिवारी

  • नई दिल्ली ,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
फिल्म:कॉमेडी
3.5/5
  • कलाकार : कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक
  • निर्देशक :

The Great Indian Kapil Show Review: आ गया... आ गया... महीनों से आप सबको जिस शो का इंतजार था. वो आ चुका है. 30 मार्च को द ग्रेट इंडियन कपिल शो Netflix पर स्ट्रीम हो चुका है. कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी दर्शकों को हंसाने के लिए OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. कॉमेडी शो के पहले एपिसोड की शुरुआत रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर से हुई. अगर आपने कपिल के शो का पहला एपिसोड मिस कर दिया है, तो इसके हाइलाइट्स जान लीजिये. साथ ही इस पर भी बात होगी कि कपिल इस बार दर्शकों के लिए शो में क्या नया लेकर आए हैं. चलिये फिर देर कैसी कपिल के शो पर थोड़ी चर्चा हो जाए...

Advertisement

OTT पर पर हुआ कपिल शर्मा शो का आगाज 
सालों से हम कपिल शर्मा शो टेलीविजन पर देखते हैं, लेकिन इस बार कपिल शर्मा ने शो का आगाज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया है. Netflix पर स्ट्रीम हुए शो की थीम एयरपोर्ट थी. जहां कपिल ने अपनी टीम के साथ दर्शकों को खूब हंसाया. पहले एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर कपिल के मेहमान बने. तीनों ने रिबिन काटकर शो को हंसते-मुस्कुराते लॉन्च किया. 

सोफे पर बैठते ही रणबीर, नीतू और रिद्धिमा ने कपूर खानदान से जुड़ी कई कहानियां शेयर की. आधे से ज्यादा एपिसोड ऋषि कपूर की यादों में निकला. नीतू, रणबीर और रिद्धिमा ने शो में ऋषि कपूर से जुड़ी इतनी बातें शेयर की, जो आज से पहले उनके बारे में कहीं नहीं सुनी गई थीं. नीतू कपूर ने बताया कि ऋषि कपूर एक सख्त पिता थे. आज उनके बच्चे जो भी हैं, उसमें उनकी परवरिश का बहुत बड़ा रोल है. घर में उनके गुस्से से हर कोई कांपता था.

Advertisement

थोड़ी बहुत बात फादरहुड और बच्चों पर भी हुई. शो पर ये भी पता चला कि रणबीर पर्दे पर भले ही एक्शन करते हों, लेकिन रियल लाइफ में बहुत शांत हैं. चाहें कुछ भी हो जाए, लेकिन उन्हें गुस्सा नहीं दिलाया जा सकता है. नीतू कपूर ने ये भी बताया कि भले ही वो आलीशान जिंदगी जीती हैं, लेकिन असल जिंदगी में आम महिला की तरह मोलभाव करती हैं. जिससे उन्हें काफी खुशी मिलती है. 6 साल बाद शो पर सुनील ग्रोवर का कमबैक हुआ, जो शो में डफ्ली बनकर आए हैं. सुनील ग्रोवर अपने हिस्से की कॉमेडी से शो में जान डालते दिखे. कृष्णा अभिषेक ने भी मस्त कॉमेडी की. कीकू शारदा और अर्चना पूरन ईमानदारी से दर्शकों को हंसाते नजर आए. 

कैसा रहा सुनील ग्रोवर-कपिल शर्मा का मिलन
सालों से फैंस सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा को साथ देखने के लिए बेताब थे. Netflix ने ये कर दिखाया. फैन्स के लिए कपिल और सुनील की जोड़ी साथ आ गई है. लंबे समय बाद कपिल और सुनील को साथ देखकर दिल को अलग ही सुकून मिलता है. शो की शुरुआत इतनी धांसू नहीं थी, लेकिन सुनील ने अपनी कॉमेडी का तड़का लगाकर उसे मजेदार बना दिया. सुनील की एंट्री पर कपिल शर्मा शो का मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. दोनों कॉमेडियन ने मिलकर दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. कपिल शर्मा शो के फर्स्ट एपिसोड की बेस्ट चीज कोई थी, तो वो सुनील ग्रोवर ही हैं. उन्हें शो में देखकर ऐसा लगा कि अगर ये यहां ना होते, तो शो का क्या ही होता.

Advertisement

क्या है शो का प्लस पॉइंट?
पहला एपिसोड देखने के बाद अगर कुछ प्लस पॉइंट नजर आया, तो वो कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी है. पहले एपिसोड में इन्होंने कुछ मिनट में जिस तरह धमाल मचाया है. उससे पूरे सीजन में इन्हें बहुत प्यार मिलने वाला है. कॉमेडी के दो महारथियों को साथ देखना बेस्ट था. 

कहां रह गई कमी?
कपिल शर्मा टेलीविजन का पॉपुलर शो रहा है, जो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुका है. पहला एपिसोड आपको गुदगुदाता है, लेकिन शो में कुछ कमियां भी दिखाई दीं. शो जब तक स्ट्रीम नहीं हुआ था, हर कोई ये देखने के लिए बेताब था कि इस बार क्या नया होगा. नई चीजों की बात बाद में करते हैं. उससे पहले जानते हैं कि शो में पुराना क्या था. कपिल शर्मा भले ही नये सीजन में नये तेवर के साथ लौटे हैं, लेकिन उनके जोक्स वही पुराने रहे. पहले की तरह इस बार भी वो अर्चना पूरन पर पुराने जोक्स मारते दिखे, जिस पर उन्होंने जबरदस्ती के ठहाके भी लगाये. हमेशा की तरह उन्होंने फीमेल सेंट्रिक जोक्स भी क्रैक किये.  

अगर आप कपिल का शो फॉलो करते आए हैं, तो आपने राम चरण और जूनियर NTR वाला एपिसोड देखा होगा. उस शो में कपिल ने राम चरण से कहा था कि आपके घर में सभी सुपरस्टार हैं. ऐसा होता होगा कि लोग स्क्रिप्ट लेकर आते होंगे और सोचते होंगे कि घर में कोई ना कोई, तो फिल्म के लिए राजी होगा, क्योंकि यहां सारे सुपरस्टार हैं. सेम यही जोक कपिल ने नीतू कपूर के साथ भी किया. 

Advertisement

स्टेज और सेटअप भले ही नया था, लेकिन कई मौकों पर ऐसा लगा कि कपिल पुरानी पंचलाइन रिपीट कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास कहने के लिए कुछ नया नहीं है. इस बार सुमोना चक्रवर्ती शो का हिस्सा नहीं हैं. शो पर उनकी कमी भी खलती दिखाई दी. सबसे बड़ी और अहम चीज है कि शो Netflix पर आया है, जिसे सब लोग नहीं देख सकते हैं. कपिल का शो सिर्फ वही लोग देख पाएंगे, जिनके पास इसका Subscription है.

इसका मतलब ये है कि या तो आप कपिल के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पैसा खर्च करें, या फिर शो देखना छोड़ सकते हैं. कपिल के शो की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. हो सकता है कि टीवी के दर्शक इसे देखने के लिए Netflix का Subscription लें. पर यहां मुद्दा ये भी है कि शो देखने वाले उन लोगों का क्या होगा, जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म की कुछ नॉलेज ही नहीं है. पर हां अब ये शो 192 देशों के वो लोग भी देख सकेंगे, जो अब तक इसे टीवी पर एंजॉय नहीं कर पाते थे. Netflix पर आने के बाद कपिल के शो को फायदा होगा या नुकसान, ये कुछ समय बाद पता ही चल जाएगा. 

इसमें कोई दोराय नहीं कि सीजन का पहला एपिसोड अच्छा था, लेकिन अब तक जिस शो को टीवी पर देखा है, उसे अचानक से ओटीटी पर देखना अजीब लगता है. ऐसा लगता है कि सबकुछ ठीक है, लेकिन फिर भी कुछ कमी है. पहले एपिसोड में कपिल ने ऑडियंस को सवाल-जवाब करने का मौका भी नहीं दिया. थोड़ी कमी उस सेगमेंट की भी खली. इस बार फोटो पर कमेंट वाला सेगेमेंट भी नहीं रखा गया. टेलीविजन पर कपिल शर्मा दो दिन आता था, लेकिन ओटीटी पर ये सिर्फ शनिवार को स्ट्रीम होगा. ऐसा लगा कि कपिल ने दर्शकों के साथ बड़ा मजाक किया है. महीनों बाद हफ्ते में कपिल को एक दिन देखकर भी दिल भरेगा क्या? 

Advertisement

अंत में इतना कहेंगे कि 44 मिनट का पहला एपिसोड फर्स्ट क्लास था. कपूर खानदान के साथ कपिल की टीम की गपशप मजेदार लगी. शो हर शनिवार Netflix पर आएगा. अगर आपने नहीं देखा है, तो जल्दी देख लीजिये. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement