TMKOC: जेल में कैद हुए जेठालाल, तारक मेहता और सोढ़ी! जानें आगे क्या होगा?

TMKOC का नाम फैंस के पसंदीदा शो में शुमार है. हाल ही में शो में कुछ ऐसा ट्विस्ट देखने को मिला जिसे जानकर दर्शक को हैरानी हो सकती है. बता दें शो के तीन मेन कास्ट तारक मेहता, जेठालाल और सोढ़ी जेल में कैद हो गए हैं.

Advertisement
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सीन) तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सीन)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • जेल पहुंच गए हैं तारक मेहता के सभी कास्ट
  • बबीता के वजह से मुसीबत में फंसे गोकुलवासी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जेठालाल और उनके दोस्त बड़ी मुसीबत में फंसने वाले है. वह मारपीट करने के आरोप में जेल पहुंच गए हैं. दरअसल वसूलीदार जब बबिता का फोन लेकर जाते हैं तब जेठालाल मदद के लिए अपने दोस्तों को फोन करते हैं. 

सोढ़ी और तारक मेहता जेठालाल की मदद करने और उन वसूलीदारों से बात करने उनके पास पहुंच जाते हैं. सोढ़ी उन्हें वास्तविक परिस्थिति समझाने की कोशिश कर ही रहे होते है तब अचानक उन्हें जेठालाल का धक्का लग जाता है और वह वसूलीदारों पर गिर जाते है.

Advertisement

Neha Kakkar Rohanpreet Singh liplock: तस्वीर देखकर भाई टोनी कक्कड़ बोले- 'पिक्चर ऑफ द ईयर'

झगड़ा देखकर पहुंच जाती है पुलिस 

गोकुलधामवासी जान बूझकर झगड़ा करने आए हैं यह सोचकर वसूलीदार मारपीट करना शुरू कर देते हैं. दोनों में इतना बड़ा झगड़ा हो जाता है कि उसकी खबर पुलिस को लग जाती है और वहां पुलिस पहुंच जाती है. पुलिस सबको गिरफ्तार कर लेती है. जेठालाल इंस्पेक्टर चालू पांडे को गोकुलधाम के लोगों को छोड़ने की विनती करते हैं पर पुलिस नहीं मान रही है. 

Mr Bean dead? जानें सोशल मीडिया पर वायरल खबर का सच

सोसायटी वालों को नहीं है आइडिया 
जेठालाल, तारक मेहता और सोढ़ी उन वसूलीदारों  के संग जेल में पहुंच गए है. दूसरी ओर सोसाइटी के किसी सदस्य को इस बात का पता नहीं है कि जेठालाल और उनके मित्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कैसे निकलेंगे जेठालाल इस उलझन से? कैसे करेंगे गोकुलधामवासी जेठालाल और उनके मित्रों की मदद यह जानने के लिए देखते रहिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement