'दयाबेन' के बेहतरीन डांस मूव्स देखकर भूल जाएंगे गरबा, वायरल हुआ वीडियो

दिशा को तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही पहचान मिली. हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्टिंग की थी. म्यूजिक वीडियोज भी किए थे, लेकिन वो उतने हिट नहीं हो पाए थे. अब उनका एक म्यूजिक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में वो दरिया किनारे सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
दिशा वकानी दिशा वकानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

एक्ट्रेस दिशा वकानी भले ही पिछले 4 सालों से शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नहीं दिखीं हो, लेकिन आज भी वो शो का अहम हिस्सा है. फैंस उन्हें एक बार फिर पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र हैं. दयाबेन के रोल में दिशा वकानी की एक्टिंग की वजह से ही फैंस अभी तक उन्हें भूल नहीं पाए हैं. 

दिशा का म्यूजिक वीडियो वायरल
दिशा को तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही पहचान मिली. हालांकि, इससे पहले भी उन्होंने कुछ फिल्मों में एक्टिंग की थी. म्यूजिक वीडियोज भी किए थे, लेकिन वो उतने हिट नहीं हो पाए थे. अब उनका एक पुराना म्यूजिक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में वो दरिया किनारे सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

इस वीडियो में वो येलो कलर की ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं. वीडियो में उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है. उनके डांस मूव्स भी शानदार हैं. मालूम हो कि अभी तक फैंस ने दिशा को दयाबेन के रोल में सिर्फ गरबा करते ही ज्यादातर देखा था. उनका गरबा शो की मोस्ट फेमस चीजों में से एक है. उन्हें गरबा क्वीन कहा जाता है. अब पुराने म्यूजिक वीडियो में डांस करती दयाबेन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.  


सोशल मीडिया ट्रोलिंग कैसे हैंडल करती हैं सुष्मिता सेन की बेटी? बताया आसान तरीका

यहां देखें वीडियो...

कौन है ड्रग्स के साथ बर्थडे पार्टी कर रहीं एक्ट्रेस नायरा? किक-बॉक्सिंग में हैं सिल्वर मेडलिस्ट!

तारक मेहता में कब वापसी करेंगी दिशा वकानी?
दिशा वकानी ने 2017 में मेटरनिटी लीव ली थी. उसके बाद वो शो में वापस नजर ही नहीं आई. बीच में बस एक एपिसोड के लिए उन्होंने एंट्री ली थी. अप्रेल में ETimes से बात करते हुए शो के मेकर असित मोदी ने कहा- 'मैं जानता हूं कि ऑडियंस लंबे समय से दयाबेन का इंतजार कर रही है. मैं उनकी भावनाओं को समझ सकता हूं. मैं खुद भी दयाबेन को शो में देखना चाहता हूं. लेकिन इस महामारी के दौर में कुछ चीजें पॉसिबल नहीं है. ऑडियंस को 2-3 महीने मुझे सपोर्ट करना होगा.' 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement