'बिग बॉस' में एंट्री नहीं करना चाहते तारक मेहता फेम टप्पू, KKK की कर रहे तैयारी?

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के भव्य गांधी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. इन्हें पहचान शो में 'टप्पू' के किरदार से मिली. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन्होंने करियर की शुरुआत की थी. अब वह गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में भव्या गांधी ने बताया कि वह बिग बॉस जैसा शो करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं.

Advertisement
भव्या गांधी भव्या गांधी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • भ्वाय गांधी करना चाहते हैं खतरों के खिलाड़ी
  • टप्पू के किरदार से आना चाहते हैं बाहर

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के भव्या गांधी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. इन्हें पहचान शो में 'टप्पू' के किरदार से मिली. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इन्होंने करियर की शुरुआत की थी. अब वह गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में भव्या गांधी ने बताया कि वह बिग बॉस जैसा शो करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं. हालांकि, वह खतरों के खिलाड़ी के लिए तैयारी कर रहे हैं. 

Advertisement

भव्या ने रखी अपनी बात
ई-टाइम्स संग बातचीत में भव्या ने कहा, "बिग बॉस इस समय का करंट टॉपिक है. मैं किसी रियलिटी शो का इस समय हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं. हालांकि, मैं किसी एडवेंचर शो का हिस्सा बनना चाहता हूं. मैं मुंबई में पुशअप और बॉडी वेट ट्रेनिंग सीख रहा हूं. जब भी मैं यह करता हूं, बहुत अलग महसूस होता है. इसे करने से मुझे वजन घटाने में भी मदद मिल रही है."

भव्या का कहना है कि मैं टप्पू के किरदार के अलावा भी जाने जाना चाहता हूं. हर कोई उन्हें केवल इसी किरदार से जानते हैं जो सही नहीं. भव्या कहते हैं कि मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला है. खासकर टप्पू के किरदार को. जब भी महिलाएं मुझे देखती हैं तो कहती हैं कि आ तो मारो कनूदो छे (यह तो हमारा छोटा कृष्णा है). टप्पू के किरदार ने मुझे बहुत कुछ दिया है, लेकिन मुझे इससे परे भी अपनी एक इमेज बनानी है. मैं अलग तरह के रोल्स करने में दिलचस्पी रखता हूं. बतौर एक्टर मैं अपनी क्रिएटिविटी बाउंड्री को आगे बढ़ाना चाहता हूं. 

Advertisement

तारक मेहता के टप्पू भाव्या गांधी के पिता का कोरोना से निधन

भव्य गांधी ने 4 साल पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था. वह अपनी पढ़ाई और कॉलेज लाइफ एन्जॉय कर रहे थे. शो में जेठालाल का रोल प्ले करने वाले दिलीप जोशी कई सालों तक उनके ऑनस्क्रीन पापा रहे. दोनों की खट्टी-मीठी बॉन्डिंग को फैन्स खूब पसंद करते थे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement