तारक मेहता... के 3000 एपिसोड पूरे, डायरेक्टर ने कहा अगला लक्ष्य 5 हजार

मालव ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि उनका अगला लक्ष्य 5000 हैप्पीसोड्स पूरे करने का है. मालव है एपिसोड्स की जगह हैप्पीसोड शब्द इस्तेमाल किया है क्योंकि ये एक हल्के फुल्के मिजाज वाला फैमिली शो है जिसका मजा हजारों परिवार साथ बैठकर लेते हैं.

Advertisement
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक सीन तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

टीआरपी के मामले में टॉप 10 की लिस्ट में रहने वाला टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अपने 3000 एपिसोड पूरे कर चुका है. शो के डायरेक्टर मालव राजडा ने ये खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. मालव ने रेनोवेट हो चुकी गोकुलधाम सोसाइटी से एक डेकोरेटेड तस्वीर शेयर की है जिस पर फूलों से सजाकर लिखा गया है 3000 Happysodes.

Advertisement

हालांकि मेकर्स का लक्ष्य इस शो के पांच हजार एपिसोड पूरे करने का है. मालव ने इस तस्वीर के साथ एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके सामने गुब्बारों के जरिए 3000 लिखा गया है. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "इस शो के साथ जुड़कर मुझे बहुत खुशी और गर्व हो रहा है. ये बहुत कमाल का सफर रहा है."

मालव ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि उनका अगला लक्ष्य 5000 हैप्पीसोड्स पूरे करने का है. मालव है एपिसोड्स की जगह हैप्पीसोड शब्द इस्तेमाल किया है क्योंकि ये एक हल्के फुल्के मिजाज वाला फैमिली शो है जिसका मजा हजारों परिवार साथ बैठकर लेते हैं. सुनाया फौजदार जो कि इस शो का हिस्सा रही हैं. उन्होंने इस तस्वीर पर कमेंट किया है.

उन्होंने कमेंट बॉक्स में कई सारे मुस्कुराने वाले इमोजी बनाए हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इन तस्वीरों को और इस खबर को शेयर किया है. शो में गोगी का किरदार निभाने वाले समय शाह ने इस खास मौके पर एक कविता लिखी है. उन्होंने लिखा, "3000 एपिसोड मामूली नहीं हैं. थोड़ी सी मेहनत, थोड़ी सी लगन नामुमकिन नहीं है. आपका प्यार हमसे कम हो ये कभी मुमकिन नहीं है."

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement