TV Top News: पति संग हनीमून पर Surbhi Chandna, Elvish Yadav ने की यूट्यूबर की पिटाई

13 साल की डेटिंग के बाद सुरभि चंदना 2 मार्च को जयपुर में बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. शादी के बाद न्यूली वेड्स कपल हनीमून एंजॉय करने के लिए पहाड़ों पर निकल चुका है. 

Advertisement
सुरभि चंदना, एल्विश यादव सुरभि चंदना, एल्विश यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

एक बार फिर टेलीविजन इंडस्ट्री की मसालेदार गपशप लेकर हाजिर हो चुके हैं. हमेशा की तरह इंडस्ट्री के लिए बीता हफ्ता काफी दिलचस्प भरा रहा. इस वीक टीवी की कुछ खबरों ने फैंस का दिल तोड़ा, तो वहीं कुछ खबरें लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आईं. यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में हैं. शादी के बाद सुरभि चंदना पति संग हनीमून पर निकल गई हैं. वहीं 48 साल की उम्र में  'झनक' फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन हो गया है. जानते हैं कि बीते हफ्ते टीवी की दुनिया में और क्या-क्या हुआ. 

Advertisement

पति संग हनीमून पर सुरभि चंदाना
13 साल की डेटिंग के बाद सुरभि चंदना 2 मार्च को जयपुर में बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. शादी के बाद न्यूली वेड्स कपल हनीमून एंजॉय करने के लिए पहाड़ों पर निकल चुका है. 

नहीं रहीं डॉली सोही
टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही और उनकी बहन अमनदीप अब दुनिया में नहीं रहीं. शुक्रवार को डॉली ने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपनी जान खो दी. उन्होंने आखिरी दम तक इस बीमारी से जंग लड़ी. लेकिन अंत में वो हार गईं. उनकी बहन अमनदीप भी पिछले एक महीने से बीमार थीं. उन्हें पीलिया हुआ था. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अस्पताल के बेड से अपनी तस्वीर शेयर की थी.

एल्विश यादव ने की यूट्यूबर की पिटाई
यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में हैं. 8 मार्च से एल्विश यादव को मैक्सटर्न के साथ मारपीट करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. मैक्सटर्न ने उनके खिलाफ गुरुग्राम पुलिस थाने में FIR दर्ज करवा दी है. वहीं एल्विश ने बताया कि मिलने को लेकर बातचीत के दौरान मैक्सटर्न ने उनसे कहा, 'तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा.'  इसके बाद यूट्यूबर गुस्सा हुए और मैक्सटर्न से मिलने पहुंच गए. पूरी कंट्रोवर्सी के बाद एल्विश और मैक्सटर्न झगड़ा भूलकर फिर से एक हो गये हैं. 

Advertisement

विदेश में घर बनाएगा मशहूर एक्टर
विवियन डीसेना ने 'कसम से' छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. वो पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही काफी प्राइवेट रहे हैं. पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद उन्होंने ने 2022 में दूसरी शादी रचाई. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि बेटी के होने के बाद वो पहले से ज्यादा मैच्योर हो गए हैं. उनकी वाइफ नूरानी अली पेशे से जर्नलिस्ट हैं. वो बेटी के साथ बहरीन में रहती हैं. एक्टर ने कहा कि उनके पास अभी इतने पैसे नहीं हैं कि वो पत्नी और बेटी के साथ बहरीन शिफ्ट हो जाएं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें अच्छे प्रोजेक्ट्स की तलाश है. 

मनीषा रानी ने एल्विश को किया अनफॉलो
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एल्विश यादव और मनीषा रानी काफी अच्छे दोस्त बन गये थे. जब मनीषा झलक दिखला जा 11 कर रही थीं, तब एल्विश उन्हें सपोर्ट भी कर रहे थे. एल्विश यादव मारपीट मामले के बाद मनीषा ने उन्हें इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है. असली वजह क्या है ये अब तक पता नहीं चल पाई है. 

ओके. चलो ठीक है. अगले हफ्ते टीवी की नई खबरों के साथ फिर मिलेंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement