सुनील ग्रोवर के बेटे को पसंद नहीं था गुत्थी का रोल, ये है वजह

सुनील ने खुलासा किया कि उनके बेटे मोहन ने उन्हें कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी का रोल प्ले नहीं करने को कहा. क्योंकि उनके दोस्त ने उन्हें इस चीज को लेकर बुली करते थे कि उनके पिता (सुनील ग्रोवर) एक महिला की भूमिका निभाते हैं.

Advertisement
गुत्थी के रोल में सुनील ग्रोवर गुत्थी के रोल में सुनील ग्रोवर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST
  • कपिल के शो में सुनील ने निभाया गुत्थी का रोल
  • अपनी कॉमेडी से छाए रहते हैं सुनील
  • सलमान संग काम कर चुके हैं सुनील

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया. अब वे एक्टिंग में किस्मत आजमा रहे हैं. सुनील गब्बर इज बैक, भारत, सनफ्लावर जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं. द कपिल शर्मा शो में उनका गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी का रोल तो जबरदस्त हिट हुआ था. इस से वो घर-घर में पहचाने जाने लगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुनील के बेटे को उनका गुत्थी का रोल करना पसंद नहीं था.

Advertisement

सुनील के बेटे को पसंद नहीं था गुत्थी का रोल
टीवी टाइम्स के साथ एक फेसबुक लाइव चैट के दौरान, सुनील ग्रोवर ने खुलकर बात की. साथ ही सुनील ने खुलासा किया कि उनके बेटे मोहन ने उन्हें कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी का रोल प्ले नहीं करने को कहा. क्योंकि उनके दोस्त इस चीज को लेकर बुली करते थे कि उनके पिता (सुनील ग्रोवर) एक महिला की भूमिका निभाते हैं. फिर सुनील ने अपने 6 साल के बेटे मोहन को समझाया कि लोग गुत्थी का रोल बहुत पसंद करते हैं. 


Video: नुसरत जहां ने कराया स्विमिंग पूल में फोटोशूट, कॉन्ट्रासेप्टिव पिल को कर रहीं प्रमोट

 

निया शर्मा से दिव्यांका त्रिपाठी तक, कपड़ों को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं ये एक्ट्रेस

आगे सुनील बताते हैं कि उनके बेटे को डॉक्टर गुलाटी का रोल पसंद था. अपने रोल के बारे में बोलते हुए सुनील ने कहा, गुत्थी मेरे के लिए कभी भी एक औरत नहीं रही, वो मेरे लिए सिर्फ एक कैरेक्टर था. 
 
सुनील ग्रोवर ने आगे बताया किया कि उनके परिवार को उन पर गर्व है और उनकी सफलता को लेकर उत्साहित हैं. ये पूछे जाने पर कि सुनील का परिवार उनकी पॉपुलैरिटी से कैसे डील करता है, उन्होंने कहा, "मेरा परिवार मेरी सफलता से अभिभूत है. मेरी मां कई बार चिंतित हो जाती हैं क्योंकि वो मेरी वजह से व्यस्त हो गई हैं."
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement