कपिल शर्मा की तबीयत पिछले कुछ समय से सही नहीं चल रही है, जिस वजह से उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' को बंद करने का फैसला लिया गया है. अब खबर आ रही है कि सुनील ग्रोवर को डेंगू हो गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुत्थी, मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी के किरदार से फेमस हुए सुनील पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे. उन्हें मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में एडमिट कराया गया है.
कपिल की फिरंगी के लिए सुनील ने कहा All The Best, फिर बन जाएंगे दोस्त !
कपिल शर्मा से फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था. उसके बाद अली असगर, चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा ने भी शो को अलविदा कह दिया था. हालांकि बाद में चंदन शो में वापस आ गए.
इन वजहों से कॉमेडी शो का गिरा ग्राफ, कोई और नहीं खुद कपिल हैं जिम्मेदार
कपिल का शो छोड़ने के बाद सुनील लाइव शोज, अवॉर्ड फंक्शन्स और टीवी शोज में स्पेशल अपीयरेंस करते नजर आते हैं. जब सुनील से पूछा गया कि वो कब शो लेकर आ रहे हैं. इस पर सुनील ने कहा कि फिलहाल वो प्लेटलेट्स बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं.
स्वाति पांडे