बिकिनी पहनकर Urfi Javed ने लहराईं भीगी जुल्फें, दिखा ग्लैमरस अंदाज

आज के दौर में उर्फी टेलीविजन और सोशल मीडिया का पॉपुलर फेस बन गई हैं. आप उन्हें पसंद कर सकते हैं, ना पसंद कर सकते हैं. पर चाहकर भी इग्नोर नहीं सकते हैं. जैसे कि लेटेस्ट वीडियो में नहीं कर पाएंगे, जिसमें वो बिकिनी पहने लोगों के होश उड़ाती दिख रही हैं.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • सिजलिंग अवतार में उर्फी
  • इग्नोर नहीं कर पायेंगे वीडियो

'तुम हुस्न परी, तुम जाने जहां तुम सबसे हंसी तुम सबसे जवां'! उर्फी जावेद को देखने के बाद हमें उनके लिये इससे बेहतर और कोई गाना नहीं समझा आया. उर्फी जावेद दिन पर दिन अपनी सेक्सी अदाओं से लोग का होश उड़ाती दिखती हैं. वहीं अब उर्फी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने से पहले आपको अपना दिल मजबूती से संभालने की जरूरत है. क्यों? वो वीडियो देख कर पता चल ही जाएगा. 

Advertisement

बिकिनी में उर्फी ने उड़ाये होश 
तरीका चाहें कैसा भी हो, लेकिन ये सच है कि उर्फी जावेद ने कम उम्र में कामयाबी की नई मिसाल कायम की है. वो अच्छा करें या बुरा, लेकिन रोज हेडलाइंस में रहती हैं. उर्फी हमेशा ही अपने अतंरगी कपड़ों को लेकर लाइम लाइट बटोरती दिखती हैं. पर इस बार आपको उनका अतरंगी नहीं, बल्कि बेहद सेक्सी अंदाज दिखाने जा रहे हैं. 

वीडियो में उर्फी टर्किश कलर की बिकिनी पहने स्विमिंग से बाहर निकलती दिख रही हैं. पानी से भीगा बदन और जुल्फें झटकती उर्फी की ये नजाकत देखने लायक है. उर्फी जिस तरह पानी से आहिस्ता-आहिस्ता पानी से बाहर आती हैं, उसे देख कर दिल की धड़कने तेज होना लाजिमी है. उर्फी को अपने सिजलिंग अवतार से लोगों को घायल करना अच्छे से आता है. 

Advertisement

बेबाक हैं उर्फी
उर्फी जावेद टेलीविजन की उन चंद बेबाक एक्ट्रेसेस में से हैं, जो हमेशा बेबाकी से अपनी बात कहती दिखती हैं. फिर बात चाहें अपनी हो या देश की है. हाल ही में उर्फी भी कास्टिंग-काउच पर खुल कर बोलती दिखी थीं. यही नहीं, उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप तक लगाया. आज के दौर में बहुत कम एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्हें इस तरह खुल कर अपनी बातें कहते देखा जाता है. और इस मामले में उर्फी आगे हैं. वैसे इस पर बात आगे भी होगी. पहले ये बताइये उर्फी का सिजलिंग वीडियो कैसा लगा?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement