खतरों के खिलाड़ी 11 के राहुल वैद्य को आखिरकार एक साल और तीन महीने के बाद अपने पहले प्यार, 'द स्टेज' पर वापस जाने का मौका मिला. गायक महामारी के कारण बड़े दर्शकों के लिए मंच पर प्रदर्शन करने से दूर रहे हैं, फिर जिसके बाद वह बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी में नजर आए.
राहुल वैद्य ने किया लाइव परफॉर्म
राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह 25 लोगों के छोटे ग्रुप के लिए लाइव सिंगिंग करते दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ ही उन्होंने एक लंबे ब्रेक के बाद मंच पर वापस जाने की अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त किया.
फोटोज को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, "1.07.21 को मैंने 1 साल तीन महीने बाद एक प्रदर्शन किया ..यह केवल 25 लोगों के लिए था. पहला गाना गाते समय जो फीलिंग आई, उसे बयां नहीं कर सकता! स्टेज मेरा पहला प्यार है और हमेशा रहेगा ️#सिंगर #परफॉर्मर #ambassadorofhappiness.”
Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'
मालूम हो, राहुल वैद्य टीवी रियलिटी शो का एक बड़ा हिस्सा बन गए हैं, जिस दौरान वह कोविड-19 के कारण स्टेज परफॉर्मेंस से ब्रेक पर थे उस दौरान उन्होंने बिग बॉस 14 में पार्ट लिया और शो के रनर उप बने जल्द ही राहुल खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आएंगे. वह कुछ समय पहले केप टाउन में शो की शूटिंग कर रहे थे और हाल ही में अपने और कंटेस्टेंट्स के साथ लौटे हैं.
आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो राहुल वैद्य इन दिनों एक्ट्रेस दिशा परमार को डेट कर रहे हैं. हाल ही में, वे दोनों उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने टी-शर्ट के साथ पोज देते हुए तस्वीरें साझा कीं, जिसके साथ राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 के दौरान दिशा को प्रपोज किया था. तस्वीरों को शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा, "‘एक टीशर्ट जिसे मैं कभी भी नहीं भूल सकता. इसका इस्तेमाल कर के मैंने उसे प्रपोज किया था. अब इसे फ्रेम करवाऊंगा."
aajtak.in