तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपना कब्जा कर लिया है. तालिबान की सत्ता आ गई है, जिसकी वजह से वहां के लोग काफी सहमे हुए हैं और देश छोड़ने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. अफगानिस्तान में तालिबान का शासन लागू होने से दुनियाभर के लोगों में दहशत का माहौल है. ऐसे में एक के बाद एक लोग ट्वीट कर वहां कि स्थिति बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कई फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें लोग डरे-सहमे दिखाई दे रहे हैं. खासकर महिलाएं. कई लोग अफगानिस्तान की जनता की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं और उनके लिए इंसाफ की मांग भी कर रहे हैं.
सिद्धार्थ ने किया अफगानिस्तान महिलाओं के लिए ट्वीट
इन्हीं सबके बीच सिद्धार्थ शुक्ला ने अफगानिस्तान की महिलाओं को लेकर एक ट्वीट किया, जिस पर एक फैन ने रिप्लाई किया. सिद्धार्थ ने लिखा, "अफगानिस्तान की महिलाओं को मेरा सलाम, वह जिस तरह अपने लिए खड़ी हो रही हैं, वह सच में काबिले-तारीफ नजर आ रहा है." इस पर एक फैन ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "अफगानिस्तान की महिलाओं के प्रति आपकी जो सोच है, उसके लिए शुक्रिया. यहां कि स्थिति अच्छी नहीं है. मैं और मेरा परिवार डरा हुआ है, क्योंकि तालिबान ने कब्जा कर लिया है और वह काफी खतरनाक है. काबुल खतरनाक सिटी में तब्दील हो चुकी है, मेरे देश के लिए दुआ करें, हम सभी शांति चाहते हैं."
अपने फैन को जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, "मैं दुआ कर रहा हूं और उम्मीद जता रहा हूं कि मेरे जैसे कई लोग आपके लिए दुआ कर रहे होंगे. आप मजबूत रहिए और भगवान सब ठीक करेंगे." मालूम हो कि तालिबान के कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान का चेहरा तेजी से बदल रहा है. अफगान में महिलाओं के वजूद को मिटाया जा रहा है. खौफ के मारे लोग घरों में बंद हैं, हर जगह सन्नाटा छाया हुआ है.
सिद्धार्थ शुक्ला ने फैंस के लिए शेयर की तस्वीर, लिखा- आपके प्यार के लिए
बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' पर नजर आए थे. करण जौहर संग बातचीत के बाद एक्टर शहनाज गिल के साथ घर के अंदर भी गए थे, जहां उन्होंने सभी का मनोरंजन किया. इसके अलावा शहनाज के साथ सिद्धार्थ डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' के स्टेज पर भी नजर आए.
aajtak.in