बिग बॉस 14 में घमासान शुरू, सिद्धार्थ शुक्ला पर गौहर-एजाज खान ने उठाए सवाल

बिग बॉस 14 में अब रोमांच आने लगा है. कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े होने लगे हैं. कैटफाइट तो दर्शकों को पहले ही दिन देखने को मिल गई थी. बीते एपिसोड में भी जैस्मिन-रुबीना, निक्की-सारा के बीच कैटफाइट दिखी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

बिग बॉस 14 के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त धमाल होने वाला है. शो में एक टास्क के दौरान गौहर खान और एजाज खान की सिद्धार्थ शुक्ला से बहसबाजी होगी. बिग बॉस के प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला की दोनों के साथ तकरार साफ देखने को मिलती है.

टास्क के दौरान भिड़े सिद्धार्थ-एजाज
एक टास्क के दौरान शुरू हुई सिद्धार्थ और गौहर की जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों एक दूसरे पर चिल्लाते हैं. गौहर सिद्धार्थ पर इल्जाम लगा रही हैं कि उन्होंने टास्क को शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया है. बाद में एजाज खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच बहसबाजी हुई. पहली बार शो में सीनियर्स के खिलाफ बगावत की आवाज उठती हुई दिखी. एजाज खान ने सिद्धार्थ पर आरोप लगाया कि उन्होंने टास्क को खराब किया है.

Advertisement

अब ये लड़ाई कैसे शुरू हुई इसकी पूरी जानकारी तो मंगलवार के एपिसोड देखने के बाद ही मिलेगी. लेकिन इतना जरूर है कि शो में अब रोमांच आने लगा है. कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े होने लगे हैं. कैटफाइट तो दर्शकों को पहले ही दिन देखने को मिल गई थी. बीते एपिसोड में भी जैस्मिन-रुबीना, निक्की-सारा के बीच कैटफाइट दिखी.

वहीं घर में एक नई दोस्ती की भी शुरुआत हो रही है. प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया के बीच दोस्ती गहरी होती जा रही है. अब ये दोस्ती सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित रहती है या इसमें प्यार की भी एंट्री होती है, इसका खुलासा तो आने वाले एपिसोड्स में होगा. वैसे भी राहुल ने कहा था कि घर में अगर उन्हें मिंगल होने का चांस मिलता है तो वे जरूर इसके बारे में सोचेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement