सिद्धार्थ-शहनाज की फोटोज वायरल, म्यूजिक वीडियो के लिए किया था शूट

सिद्धार्थ और शहनाज ने गोवा में कुछ महीनों पहले एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था. अब इसी के बिहाइंड द सीन फोटोज वायरल हो रहे हैं. सिद्धार्थ ब्लू फ्लोरल शर्ट में नजर आ रहे हैं. तो वहीं शहनाज भी ब्लू कलर के आउटफिट में स्टनिंग दिखीं.

Advertisement
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शहनाज गिल और सिद्धार्थ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • सिद्धार्थ-शहनाज की खास दोस्ती
  • सिद्धार्थ के जाने से दुखीं शहनाज
  • 2 सितंबर को हुआ सिद्धार्थ का निधन

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के एक अनरिलीज्ड म्यूजिक वीडियो की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फोटोज में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. सिद्धार्थ और शहनाज की फोटोज को देख फैंस भी काफी इमोशनल हो रहे हैं. 

सिद्धार्थ और शहनाज ने गोवा में कुछ महीनों पहले एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था. अब इसी के बिहाइंड द सीन फोटोज वायरल हो रहे हैं. सिद्धार्थ ब्लू फ्लोरल शर्ट में नजर आ रहे हैं. तो वहीं शहनाज भी ब्लू कलर के आउटफिट में स्टनिंग दिखीं.

Advertisement

नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला 

बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 2 सितंबर को अंतिम सांस ली. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ दुनिया छोड़कर चले गए. सिद्धार्थ के यूं अचानक चले जाना सभी काफी शॉक्ड हैं. सिद्धार्थ की दोस्त शहनाज गिल का तो बुरा हाल है. शहनाज गिल और सिद्धार्थ बिग बॉस 15 के घर में मिले थे. यहां दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. दोनों को साथ में फैंस ने खूब पसंद किया. उनको सिडनाज के नाम से बुलाया जाने लगा. 

राखी सावंत ने जिम में डांस करते हुए फ्लॉन्ट किया सिंदूर, फैंस बोले- बिग बॉस में कब आ रहे पति?

उम्र में 9 साल बड़ी 'बबीता जी' को असल जिंदगी में डेट कर रहे Taarak Mehta के 'टप्पू'!

सिद्धार्थ-शहनाज की खास दोस्ती

Advertisement

बिग बॉस से निकलने के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा. दोनों को अक्सर साथ में शोज में देखा गया. उन्होंने साथ में म्यूजिक वीडियोज भी किए. ऐसी भी खबरें भी आईं कि सिद्धार्थ और शहनाज रिलेशनशिप में थे. हालांकि, दोनों ने कभी इसे स्वीकारा नहीं. उन्होंने अपने रिलेशन को काफी खास बताया और इसे दोस्ती का नाम दिया. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement