एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के एक अनरिलीज्ड म्यूजिक वीडियो की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फोटोज में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं. सिद्धार्थ और शहनाज की फोटोज को देख फैंस भी काफी इमोशनल हो रहे हैं.
सिद्धार्थ और शहनाज ने गोवा में कुछ महीनों पहले एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था. अब इसी के बिहाइंड द सीन फोटोज वायरल हो रहे हैं. सिद्धार्थ ब्लू फ्लोरल शर्ट में नजर आ रहे हैं. तो वहीं शहनाज भी ब्लू कलर के आउटफिट में स्टनिंग दिखीं.
नहीं रहे सिद्धार्थ शुक्ला
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 2 सितंबर को अंतिम सांस ली. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ दुनिया छोड़कर चले गए. सिद्धार्थ के यूं अचानक चले जाना सभी काफी शॉक्ड हैं. सिद्धार्थ की दोस्त शहनाज गिल का तो बुरा हाल है. शहनाज गिल और सिद्धार्थ बिग बॉस 15 के घर में मिले थे. यहां दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. दोनों को साथ में फैंस ने खूब पसंद किया. उनको सिडनाज के नाम से बुलाया जाने लगा.
राखी सावंत ने जिम में डांस करते हुए फ्लॉन्ट किया सिंदूर, फैंस बोले- बिग बॉस में कब आ रहे पति?
उम्र में 9 साल बड़ी 'बबीता जी' को असल जिंदगी में डेट कर रहे Taarak Mehta के 'टप्पू'!
सिद्धार्थ-शहनाज की खास दोस्ती
बिग बॉस से निकलने के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ा. दोनों को अक्सर साथ में शोज में देखा गया. उन्होंने साथ में म्यूजिक वीडियोज भी किए. ऐसी भी खबरें भी आईं कि सिद्धार्थ और शहनाज रिलेशनशिप में थे. हालांकि, दोनों ने कभी इसे स्वीकारा नहीं. उन्होंने अपने रिलेशन को काफी खास बताया और इसे दोस्ती का नाम दिया.
aajtak.in