टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा श्रेनु पारिख डिजिटल दुनिया में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं. हाल ही में इनका लेटेस्ट फोटोशूट सुर्खियां बटोर रहा है. करियर में भी श्रेनु पारिख ऊंचाइयां छू रही हैं. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने फ्यूचर प्लानिंग और पेंडेमिक में काम करने से लेकर 31 साल की श्रेनु ने शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात की.
शादी पर श्रेनु ने कही यह बात
ईटाइम्स संग बातचीत में श्रेनु पारिख ने कहा, "मैं शादी करना चाहती हूं, लेकिन अभी केवल करियर पर फोकस कर रही हूं. मेरी जिंदगी में अभी कोई खास शख्स नहीं है और न ही शादी करने की प्लानिंग कर रही हूं. यह ऐसी चीज है ही नहीं, जिस पर मैं ध्यान दे रही हूं. मैं एक आम लड़की ही खुद को समझती हूं, जिसे लाइफ में सेटल होना है, लेकिन करियर इस वक्त मेरी प्रायॉरिटी है. मेरे बहुत ही साधारण लड़की जैसे सपने हैं. लाइफ में सेटल होना है, लेकिन अभी वह खास शख्स लाइफ से मिसिंग है. शादी कार्ड्स पर है, लेकिन पता नहीं कब."
करियर को लेकर श्रेनु ने साबित किया यह प्वॉइंट
बता दें कि श्रेनु पारिख ने टीवी के कई पॉपुलर शोज किए हैं. इसमें 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'इश्कबाज' और 'एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न' शामिल है. करियर को लेकर श्रेनु कहती हैं कि फिल्म हों, टीवी हो या फिर ओटीटी, एक समय आता है, जब सब कुछ फेड होता है. मैं टीवी एक्टर्स को ज्यादा मेहनती मानती हूं, क्योंकि वह लगातार 12 घंटे काम करते हैं. थके होते हैं, लेकिन अपनी लाइन्स नहीं भूलते हैं. डांस करते हैं, रोते हैं और उसी दिन हंसते भी हैं. एक ही शो में हम कई किरदार अदा करते हैं. कई ट्रैक्स ऐसे प्ले करने पड़ते हैं, जिनमें आप कुछ और ही भूमिका निभाते खुद को पाते हैं.
श्रेनु पारीख का डिजिटल डेब्यू, डैमेज्ड 3 में निभाएंगी ऐसा किरदार
श्रेनु आगे कहती हैं कि मैं खुद पर गर्व महसूस करती हूं और अपने काम करने की जगह पर भी, क्योंकि लोग समझते हैं. देर से या जल्दी, लोग समझेंगे. बस हमें केवल एक चांस देने की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि हम सच में चमकते सितारे हैं और सुशांत भी उन्हीं में से एक थे.
aajtak.in