Rakhi Sawant ने पहले ही कर दी थी Tejasswi Prakash के जीतने की भविष्यवाणी, क्या फिक्स्ड था बिग बॉस?

शो में टिकट-टू-फिनाले टास्क के दौरान राखी सावंत करण कुंद्रा और उमर रियाज से ये कहती हुई नजर आई थीं कि अगर तेजस्वी फिनाले में पहुंचीं, तो वो ही शो जीतेंगी. राखी सावंत ने फुल कॉन्फिडेंस के साथ ये दावा करते हुए कहा था कि उन्हें पता होता है शो कौन जीतेगा.

Advertisement
तेजस्वी प्रकाश और राखी सावंत तेजस्वी प्रकाश और राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • तेजस्वी प्रकाश बनीं बिग बॉस 15 की विनर
  • राखी ने पहले ही बता दिया था विनर का नाम
  • फैंस तेजस्वी को बता रहे फिक्स्ड विनर

तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर बन गई हैं. एक मुश्किल सफर और कड़ी मेहनत के बाद तेजस्वी ने बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. तेजस्वी शो की ट्रॉफी जीतने पर काफी काफी खुश हैं और अपनी जीत को सेलिब्रेट कर रही हैं. तेजस्वी के फैंस भी उन्हें शो जीतने की बधाइयां दे रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राखी सावंत ने पहले ही बता दिया था कि इस साल की विनर तेजस्वी प्रकाश ही होंगी. 

Advertisement

क्या राखी सावंत को पता था सीजन 15 के विनर का नाम?
राखी सावंत ने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. शो में टिकट-टू-फिनाले टास्क के दौरान राखी सावंत करण कुंद्रा और उमर रियाज से ये कहती हुई नजर आई थीं कि अगर तेजस्वी फिनाले में पहुंचीं, तो वो ही शो जीतेंगी. राखी सावंत ने फुल कॉन्फिडेंस के साथ ये दावा करते हुए कहा था कि उन्हें पता होता है शो कौन जीतेगा.

राखी ने करण कुंद्रा और उमर रियाज से ये भी कहा था कि उन्होंने पिछले सीजन में खुलेआम बोल दिया था कि शो रुबीना दिलैक जीतेंगी और उन्होंने ही शो जीता था. राखी ने दावा करते हुए ये भी कहा था कि इस बार शो तेजस्वी ही जीतेंगी लिखकर ले लो. राखी ने आगे कहा था कि वो इतने सालों से शो कर रही हैं, उन्हें सब पता है.

Advertisement

Pratik Sehajpal के हारने से टूटा गौहर खान का दिल, काम्या पंजाबी बोलीं-आप ही मेरे विनर हैं 


मांग में सिंदूर-कानों में झुमके, लाल बनारसी साड़ी में छाईं न्यूली मैरिड Mouni Roy

तेजस्वी को विनर बताने पर राखी को पड़ी थी सलमान खान से फटकार
राखी सावंत के तेजस्वी प्रकाश के विनर बनने के दावे पर सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में एक्ट्रेस को खूब फटकार लगाई थी. सलमान ने राखी से कहा था कि शो का विनर कौन होगा ये तो मेकर्स को भी नहीं पता है, फिर वो इतने दावे के साथ कैसे कह सकती हैं कि तेजस्वी ही शो जीतेंगी. 

क्या फिक्स्ड था बिग बॉस का विनर?
सलमान खान ने भले ही राखी सावंत के दावे को गलत बताया हो, लेकिन हकीकत तो सबके सामने आ चुकी है. राखी का दावा एक दम सही साबित हुआ है. राखी ने जैसा बोला था कि तेजस्वी फिनाले में आईं तो वो ही जीतेंगी और वही हुआ तेजस्वी ने ही शो जीता है. 

क्या वाकई बिग बॉस का विनर फिक्स्ड होता है? राखी सावंत की बात सच होने पर बिग बॉस पर कई सवाल उठ रहे हैं. कई यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजस्वी की जीत को फिक्स्ड बता रहे हैं. फैंस और सेलेब्स के हिसाब से प्रतीक सहजपाल विनर बनना डिजर्व करते थे, लेकिन तेजस्वी को विनर बनता देखकर कई यूजर्स निराश हो गए हैं. सवाल ये भी है कि तेजस्वी कलर्स का चेहरा बन गई हैं, तो क्या कलर्स ने इसलिए तेजस्वी को बिग बॉस 15 जीताया है? 

Advertisement

 

कलर्स और बिग बॉस पर कई बार बायस्ड और फिक्स्ड होने को लेकर सवाल उठ चुके हैं और तेजस्वी प्रकाश के जीतने पर कलर्स एक बार फिर सवालों के घेरे में है. यूजर्स कलर्स और बिग बॉस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. अब सच क्या है ये तो मेकर्स ही बता सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement