ऋषिकेश में शूटिंग से रोमांचित हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा की भूमिका में नजर आने वाली श‍िवांगी ऋष‍िकेश में शूटिंग को लेकर खासा उत्साहित हैं.

Advertisement
शिवांगी जोशी शिवांगी जोशी

दीपिका शर्मा / IANS

  • मुंबई,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

अभिनेत्री शिवांगी जोशी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा की भूमिका में नजर आएंगी. शिवांगी ने कहा कि वह शो के आने वाले सीन्स ऋषिकेश में होने वाली शूटिंग से रोमांचित हैं, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था.

मूल रूप से देहरादून की शिवांगी ने एक बयान में कहा , 'ऋषिकेश मेरे लिए घर जैसा है, क्योंकि मैं उसी जगह से हूं. इतने सालों से सफलतापूर्वक चल रहे शो का हिस्सा होना बेहद मजेदार है. मैंने अपने बचपन का ज्यादातर समय देहरादून और ऋषिकेश में रोमांचक खेलों का मजा उठाते हुए बिताया था. अब मैं शूटिंग के लिए अपनी ही जगह वापस जा रही हूं.'

Advertisement

शिवांगी ने कहा, 'मैं शो के कलाकारों और कर्मचारियों को अपनी नजरों से ऋषिकेश दिखाऊंगी.' 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्टार प्लस पर प्रसारित होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement