ये रिश्ता फेम शिवांगी जोशी ने याद किए पुराने दिन, शेयर की फोटो

फोटो शेयर करते हुए शिवांगी ने लिखा- ये उन दिनों की बात है. बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है से पहले शिवांगी ने ये है आशिकी और प्यार तूने क्या किया जैसे शोज में काम किया था.

Advertisement
शिवांगी जोशी शिवांगी जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

एक्ट्रेस शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव हैं. वो इंस्टाग्राम पर लगातार अपने डेली रूटीन की चीजें शेयर कर रही हैं. लॉकडाउन में एक्ट्रेस पुराने दिनों को याद कर रही हैं. शिवांगी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. ये फोटो उनके शो प्यार तूने क्या किया की है.

फोटो शेयर करते हुए शिवांगी ने लिखा- ये उन दिनों की बात है. फोटो में शिवांगी को-स्टार Shagun Pandey संग नजर आ रही हैं. बता दें कि इस फोटो को पहले शगुन ने शेयर किया था. फिर शिवांगी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसे शेयर किया. ये रिश्ता क्या कहलाता है से पहले शिवांगी ने ये है आशिकी और प्यार तूने क्या किया जैसे शोज में काम किया था. 

Advertisement

देहरादून में शिवांगी जोशी
बता दें कि शिवांगी जोशी इन दिनों अपने होम टाउन देहरादून में दिन बिता रही हैं. शिवांगी लॉकडाउन से पहले ही देहरादून चली गई थी. आजतक से बातचीत में उन्होंने बताया था,"मैं अपने होम टाउन देहरादून में हूं, अपनी फैमिली साथ हूं और मुझे अच्छा लग रहा है."  शिवांगी की मम्मी ने बताया था, " शिवांगी तो घर में कुक बन गई है, सबके बर्थडे में खुद केक बना रही है और घर में जबसे शिवांगी आई है ये एंटरटेंमेंट पैकेज बनी घूमती है. बहुत मजा आता है हमें."

मालूम हो कि लॉकडाउन में ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के दादा का निधन हो गया था. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. शिवांगी ने पोस्ट में लिखा- दुर्भाग्य है कि मैंने अपने दादा को खो दिया है. उम्मीद करती हूं कि वे हंसते रहे और आसमान से हमें देखें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement