टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा 23 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वह बॉयफ्रेंड दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन हसन सरताज संग इस दिन सात फेरे लेंगी. बता दें कि शिरीन मिर्जा को सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में देखा गया था. दोनों ही जयपुर में शादी रचाएंगे जो शिरीन मिर्जा का होमटाउन है. इस गुड न्यूज को कन्फर्म करते हुए शिरीन मिर्जा ने हाल ही में इंटरव्यू में अपने दिल की बात रखी.
शिरीन मिर्जा ने कही यह बात
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में शिरीन मिर्जा ने कहा, "हां, मेरी शादी जल्द ही होने वाली है. 23 अक्टूबर को मैं हसन संग सात फेरे लूंगी. जैसे-जैसे विकाह की तारीफ पास आ रही है, मैं नर्वस हो रही हूं. मैं हसन को अच्छी तरह जानती हूं, वह हमेशा मेरे साथ रहा है. इस समय मेरे अंदर काफी मिक्स्ड इमोशन्स चल रहे हैं. मैं खुश हूं, नर्वस हूं और घबराहट के साथ थोड़ी एक्साइटेड भी महसूस कर रही हूं."
एक जिम्मेदारी नागरिक होने के नाते शिरीन मिर्जा ने अपनी शादी का इन्विटेशन काफी ईको-फ्रेंडली रखा है. गेंदे के फूल के बीज के साथ इन्वाइट भेजे गए हैं, जिससे शादी में शामिल होने वाले सभी गेस्ट अपने घर में इसका पौधा लगा सकें. इसपर शिरीन मिर्जा ने कहा कि मैंने कई ऐसे लोगों को देखा है जो शादी के इन्वाइट पर भारी-भरकम खर्च करते हैं, जिसके बाद वह कूड़े में जाते हैं. मैं एक साधारण और ईको-फ्रेंडली कार्ड चाहती थी, जिससे लोग उसका बाद में इस्तेमाल कर सकें, जब इवेंट खत्म हो जाए.
एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात, बॉयफ्रेंड संग ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस शिरिन मिर्जा ने की सगाई, Photos
बता दें कि शिरीन मिर्जा की शादी में करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल रहेंगे. इसके अलावा शिरीन मिर्जा की शादी में 'ये हैं मोहब्बतें' की स्टार कास्ट शामिल होगी. इसमें दिव्यांका त्रिपाठी, अली गोनी, करण पटेल, गौरव वाधवा और कृष्णा मुखर्जी समेत कई लोग शामिल होंगे. संगीत नाइट में इनके टीवी इंडस्ट्री से जुड़े फ्रेंड्स परफॉर्म करेंगे. 17 अक्टूबर से शादी के फंक्शन्स शुरू हो जाएंगे.
aajtak.in