बिग बॉस हाउस में शहनाज गिल के द्वारा बोले गए एक डायलॉग को मिक्स करके जब यशराज मुखाटे ने रैप सॉन्ग बनाया तो ये देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. तब से अब तक लाखों लोग इस गाने पर अपने वीडियो शूट कर चुके हैं और अब इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने अपने दो डॉगीज के साथ इस रैप सॉन्ग पर एक वीडियो शूट की है.
शिखर धवन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. तमाम लोगों ने इस वीडियो को फैन पेजों पर शेयर किया है जिसमें शिखर धवन अपने दो ब्लैक एंड व्हाइट डॉग्स के साथ भांगड़ा करते दिखाई पड़ रहे हैं. चुलबुली शहनाज गिल ने इस वीडियो को अपनी टाइमलाइन पर शेयर किया है और इसके साथ हर्ट और हग इमोजी शेयर करके अपने इमोशन्स बताए हैं.
बता दें कि ये डायलॉग शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में बहस के दौरान गुस्से में बोला था. यशराज मुखाटे ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म मोहब्बतें की ढोल बीट्स इसमें जोड़ कर और लिरिक्स को इसपर फिट करके इसे खास बना दिया. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए यशराज ने लिखा, "टॉमी दुख, दर्द, आंसू, फीलिंग्स. शहनाज गिल किसी भी भाषा में पंजाबी बोल सकती हैं. भांगड़ा भी उन्हीं की बात कह रहा है, मैं इसे कैसे भूल सकता था."
रवीना टंडन ने बेटी संग किया था डांस
बीते दिनों रवीना टंडन और उनकी बेटी ने भी इसी रैप सॉन्ग पर परफॉर्म किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. एक्ट्रेस ने शहनाज गिल और यशराज मुखाटे दोनों को ही टैग किया था. मालूम हो कि राशी रैप के बाद यशराज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे जिसके बाद से लेकर अब तक वह ऐसे तमाम मिक्स रैप सॉन्ग बना चुके हैं जिन्हें खूब पसंद किया गया.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in