Shehnaaz Gill के पैर में लगी चोट, सड़क पर उतारी हील्स, फैन्स बोले- So cute...

सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस लंगड़ाकर चलती नजर आ रही हैं. शहनाज गिल ने पैपराजी को बताया कि उन्हें पैर में चोट लग गई है और उनसे चला नहीं जा रहा है.

Advertisement
शहनाज गिल शहनाज गिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

फैन्स की फेवरेट और उनके दिलों की धड़कन शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ग्लैमरस डीवा बम चुकी हैं. हर ओर इनकी चर्चा होती नजर आती है. अपने चुलबुलेपन से शहनाज गिल हर किसी का दिल जीत लेती हैं. 'बिग बॉस' से निकलने के बाद शहनाज ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी की धड़कनों को तेज कर दिया है. इनकी फिटनेस देखने लायक है, लेकिन कहते हैं न कि कई बार किसी को नजर भी लग जाती है. कुछ ऐसा ही शहनाज गिल के साथ हुआ है. 

Advertisement

शहनाज को लगी चोट
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस लंगड़ाकर चलती नजर आ रही हैं. शहनाज गिल ने पैपराजी को बताया कि उन्हें पैर में चोट लग गई है और उनसे चला नहीं जा रहा है. शहनाज गिल एक शूट के लिए मुंबई में स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने ब्लू प्रिंटेड शॉर्ट्स और ओवरसाइज कोट पहना था. इसके साथ ही शहनाज गिल ने न्यूड कलर की हाई हील्स पहनी थीं, जिसमें उनसे चला नहीं जा रहा था. शहनाज से जब चला नहीं जाता तो वह हील्स को बीच सड़क पर ही उतार देती हैं. 

फैन्स को एक्ट्रेस का यह क्यूट अंदाज इतना पसंद आया कि वीडियो पर वह फायर और हार्ट इमोजी के साथ 'सो क्यूट' लिककर कॉमेंट कर रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी शहनाज गिल ने फैन्स का अपनी क्यूटनेस से दिल जीत लिया है. पैपराजी जब शहनाज गिल से पूछता है कि क्या हुआ? तो इसपर शहनाज गिल कहती हैं कि मुझे लगी है और मेरे से चला नहीं जा रहा. यह ठीक नहीं होगा.

Advertisement

शहनाज गिल के आउटफिट की डिटेलिंग पर बात करें तो इस ब्लू प्रिंटेड शॉर्ट्स और ओवरसाइज कोट के साथ उन्होंने व्हाइट वन ऑफ शोल्डर टॉप पहना है. बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है और गोल्डन ईयररिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया है. शहनाज गिल आजकल सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी संग कई फोटोशूट करा चुकी हैं. इनका हर शूट वायरल हुआ है. हाल ही में शहनाज गिल ने बैकलेस रफल ड्रेस पहनी थी और वीडियो बनवाया था. यह वीडियो खूब वायरल हुआ था. वीडियो में शहनाज गिल की अदाओं पर फैन्स मर मिटे थे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement