शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में एक से बढ़कर एक इंसान अपने बिजनेस आइडिया लेकर आ रहा है. इस शो में अभी तक कई लोग आ चुके हैं. इस शो में आने वाले लोग अपने बिजनेस से कुछ बड़ा तो करना ही चाहते हैं, साथ ही समाज को भी एक बेहतर जगह बनाने की कोशिश में हैं. अब शो के नए एपिसोड में LGBT कम्यूनिटी से कुछ लोग शो में आएंगे.
शार्क टैंक का नया प्रोमो आया सामने
शार्क टैंक इंडिया के नए एपिसोड का टीजर सामने आया है. वीडियो में बच्चों के प्रोडक्ट से लेकर चीज केक तक के बिजनेस की बात हो रही है. दो लड़कियां अपने आइडिया को शार्क्स को बताती हैं. इसके बाद तीन लोग अपनी कंपनी 'बीयूनिक' को लेकर बात करते नजर आते हैं. इस कंपनी से आए शख्स ने कलरफुल हील्स पहनी हैं. शख्स बताता है कि वो बचपन से हील्स पहनना चाहता था. लेकिन जब भी वो दुकान पर जाता लोग उसके मुंह पर हंसते और कहते कि हील्स लड़कियों के लिए होती है. उनके पास लड़के का साइज नहीं है.
शख्स के साथ आई महिला ने कहा कि जिस दौरान ये सब हो रहा था तो उन्हें लगा कि यह गलत है. उन्होंने फैसला किया कि वो शख्स की मदद करेंगी जिस तरह कि जिंदगी वो चाहते हैं उसे जीने में. उन्होंने सबके सामने शख्स को उनकी असलियत के लिए स्वीकार किया. महिला कहती हैं कि उनसे प्यार कीजिए और गले लगाइए क्योंकि छुपकर रहना सही नहीं है.
इंप्रेस हुए शार्क्स
महिला की बात सुनने के बाद शार्क्स काफी इंप्रेस हुए. अनुपम मित्तल ने उन्हें कंपनी के लिए 50 लाख रुपये का ऑफर दिया. उन्होंने ये भी कहा कि वो कंपनी का एक तिहाई हिस्सा इसके बदले में चाहते हैं. इस बात से सभी शार्क्स और शो पर आए लोग शॉक हो जाते हैं. देखना होगा कि आगे क्या होता है.
अभी तक शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में कई बढ़िया बिजनेस आइडिया पर बात हो चुकी है. हाल ही में शो पर एक 85 साल का शख्स आया था, जिसने बुढ़ापे में गंजेपन को दूर करने के लिए स्पेशल तेल बनाया था. शख्स का प्रोडक्ट देख शार्क्स भी दंग रह गए थे. इसके अलावा एक महिला अपनी ज्वेलरी का बिजनेस लेकर आई थी. इस बिजनेस को उन्होंने डीएनए और ब्रेस्ट मिल्क जैसी चीजों से बनाया था.
aajtak.in