Shark Tank India 2: बचपन से हील्स पहनना चाहता था शख्स, मजाक उड़ाते थे दुकानदार, फिर...

शार्क टैंक इंडिया के नए एपिसोड का टीजर सामने आया है. इसमें एक शख्स कहता है कि वो बचपन से हील्स पहनना चाहता था. लेकिन जब भी वो दुकान पर जाता लोग उसके मुंह पर हंसते और कहते कि हील्स लड़कियों के लिए होती है. उनके पास लड़के का साइज नहीं है.

Advertisement
अनुपम मित्तल, शार्क टैंक 2 के कंटेस्टेंट अनुपम मित्तल, शार्क टैंक 2 के कंटेस्टेंट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में एक से बढ़कर एक इंसान अपने बिजनेस आइडिया लेकर आ रहा है. इस शो में अभी तक कई लोग आ चुके हैं. इस शो में आने वाले लोग अपने बिजनेस से कुछ बड़ा तो करना ही चाहते हैं, साथ ही समाज को भी एक बेहतर जगह बनाने की कोशिश में हैं. अब शो के नए एपिसोड में LGBT कम्यूनिटी से कुछ लोग शो में आएंगे.

Advertisement

शार्क टैंक का नया प्रोमो आया सामने

शार्क टैंक इंडिया के नए एपिसोड का टीजर सामने आया है. वीडियो में बच्चों के प्रोडक्ट से लेकर चीज केक तक के बिजनेस की बात हो रही है. दो लड़कियां अपने आइडिया को शार्क्स को बताती हैं. इसके बाद तीन लोग अपनी कंपनी 'बीयूनिक' को लेकर बात करते नजर आते हैं. इस कंपनी से आए शख्स ने कलरफुल हील्स पहनी हैं. शख्स बताता है कि वो बचपन से हील्स पहनना चाहता था. लेकिन जब भी वो दुकान पर जाता लोग उसके मुंह पर हंसते और कहते कि हील्स लड़कियों के लिए होती है. उनके पास लड़के का साइज नहीं है.

शख्स के साथ आई महिला ने कहा कि जिस दौरान ये सब हो रहा था तो उन्हें लगा कि यह गलत है. उन्होंने फैसला किया कि वो शख्स की मदद करेंगी जिस तरह कि जिंदगी वो चाहते हैं उसे जीने में. उन्होंने सबके सामने शख्स को उनकी असलियत के लिए स्वीकार किया. महिला कहती हैं कि उनसे प्यार कीजिए और गले लगाइए क्योंकि छुपकर रहना सही नहीं है.

Advertisement

इंप्रेस हुए शार्क्स

महिला की बात सुनने के बाद शार्क्स काफी इंप्रेस हुए. अनुपम मित्तल ने उन्हें कंपनी के लिए 50 लाख रुपये का ऑफर दिया. उन्होंने ये भी कहा कि वो कंपनी का एक तिहाई हिस्सा इसके बदले में चाहते हैं. इस बात से सभी शार्क्स और शो पर आए लोग शॉक हो जाते हैं. देखना होगा कि आगे क्या होता है.

अभी तक शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में कई बढ़िया बिजनेस आइडिया पर बात हो चुकी है. हाल ही में शो पर एक 85 साल का शख्स आया था, जिसने बुढ़ापे में गंजेपन को दूर करने के लिए स्पेशल तेल बनाया था. शख्स का प्रोडक्ट देख शार्क्स भी दंग रह गए थे. इसके अलावा एक महिला अपनी ज्वेलरी का बिजनेस लेकर आई थी. इस बिजनेस को उन्होंने डीएनए और ब्रेस्ट मिल्क जैसी चीजों से बनाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement