नए सीजन में दिखाया जाएगा सुपरहीरो शक्तिमान का बचपन

एक बार फिर दर्शकों को लुभाने के लिए शक्तिमान टीवी पर आ रहा है. मुकेश खन्ना ने  इसके लिए करीब आठ किलो वजन घटाया है.

Advertisement
सीरियल 'शक्तिमान' सीरियल 'शक्तिमान'

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

नब्बे के दशक का लोकप्रिय सुपरहीरो शक्तिमान टीवी पर वापसी करने जा रहा है और अभिनेता मुकेश खन्ना का कहना है कि नए सीजन में इस किरदार के असाधारण शक्तियां हासिल करने का सफर दिखाया जाएगा.

खन्ना ने धारावाहिक में शक्तिमान और उसके करीबी मित्र गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री की दोहरी भूमिकाएं निभाई थीं. अभिनेता ने कहा कि नए सीजन में लोकप्रिय नायक का बचपन दिखाया जाएगा और दर्शकों को शक्तिमान बनने के उसके सफर से वाकिफ कराया जाएगा.

Advertisement

मुकेश खन्ना ने कहा, 'नया सीजन वहीं से शुरू होगा जहां पिछला सीजन खत्म हुआ था. लेकिन इसमें शक्तिमान का बचपन दिखाया जाएगा . इसमें उसके अपने सात गुरुओं से कड़ा प्रशिक्षण लेकर सुपरहीरो बनने की पूरी प्रक्रिया दिखाई जाएगी.'

मुकेश खन्ना फिर से शक्तिमान का किरदार निभाएंगे. उन्होंने इसके लिए करीब आठ किलो वजन घटाया है. उन्होंने कहा कि धारावाहिक में पिछले सीजन के अधिकतर लोकप्रिय किरदार जैसे गीता विश्वास, तमराज किलविश और डॉ जैकाल वापस आएंगे. 58 साल के अभिनेता कार्यक्रम के प्रसारण के लिए दूरदर्शन से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि वह चाहते हैं कि दूसरे चैनल जैसे कलर्स, सोनी या अन्य भी इसका प्रसारण करें ताकि यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement