अवॉर्ड शो में 'शक्तिमान' की गीता की हुई बेइज्जती, शो को छोड़कर निकलीं

शक्तिमान में गीता विश्वास बनी वैष्णवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो Mumbai Global Achievers Award का जिक्र कर रही हैं. वैष्णवी कई सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा और जाना-माना चेहरा हैं. अफसोस ये है कि इतने सालों बाद भी एक्ट्रेस को वो सम्मान नहीं मिला, जिसकी वो हकदार हैं.

Advertisement
वैष्णणी महंत वैष्णणी महंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST
  • 'शक्तिमान' की गीता विश्वास का हुआ अपमान
  • अवॉर्ड शो में बुला कर हुई बेज्जती!
  • एक्ट्रेस ने भी दिया करारा जवाब

90 के दशक के बहुत से ऐसे सीरियल हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. इन्हीं में से हम सबका फेवरेट शक्तिमान भी है. 90s के इस शो ने बच्चों पर ऐसा जादू चलाया कि इसके किरदार आज भी हमारे जहन में बसे हुए हैं. शो के लीड एक्टर्स मुकेश खन्ना और वैष्णवी महन्त थे. शो में मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का रोल निभाया था. वहीं वैष्णवी ने गीता विश्वास का किरदार निभा कर सबके दिलों में खास जगह बना ली थी. अफसोस इस बात का है कि कल तक जो वैष्णवी घर-घर पॉपुलर थीं. आज उन्हें ही अवॉर्ड शो में अपमान के घूंट पीने पड़ रहे हैं. 

Advertisement

जब अवॉर्ड शो में किया गया वैष्णवी का अपमान 
शक्तिमान में गीता विश्वास बनी वैष्णवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो Mumbai Global Achievers Award का जिक्र कर रही हैं. वैष्णवी कई सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा और जाना-माना चेहरा हैं. अफसोस ये है कि इतने सालों बाद भी एक्ट्रेस को वो सम्मान नहीं मिला, जिसकी वो हकदार हैं. 

बॉबी देओल की चिंता में Dharmendra ने किया था ट्वीट, फिर ऐसा क्या हुआ जो 'हीमैन' ने मांगी माफी?

 

 

वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें पहले Mumbai Global Achievers Award में अवॉर्ड देने के लिये बुलाया गया. इसके बाद सबके सामने उनकी बेज्जती भी की गई. वैष्णणी कहती हैं कि ऑर्गनाइजर ने उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस फॉरएवर का अवॉर्ड देने के लिये बुलाया था. पर दुख की बात ये है कि स्टेज पर अवॉर्ड देने के लिये वो मेरी जगह किसी वंदना का नाम ले रहे थे. एक बार नहीं, बल्कि तीन से चार बार वंदना का नाम लिया. अपनी जगह किसी वंदना का नाम सुनकर एक्ट्रेस को काफी गुस्सा आया. पर वैष्णवी ने भी ठान लिया था कि अगर वो वहां गई हैं, तो लोगों को बिना सबक सिखाये नहीं लौटेंगी. 

Advertisement

अवॉर्ड लेने से किया इंकार 
वैष्णणी कहती हैं कि वो अवॉर्ड की भूखी नहीं थीं. पर अगर किसी को सम्मान मिल रहा है, तो उसके लिये हमें शुक्रगुजार होना चाहिये. बस यही सोच कर वो इवेंट का हिस्सा बनने चलीं गईं. जब स्टेज पर उन्हें वंदना का नाम लेकर बुलाया गया, तो वो वहां गईं. पर ऑर्गनाइजर का अवॉर्ड लेने से इंकार दिया. वो कहती हैं कि जब उन लोगों को मेरा नाम ही नहीं पता, तो मैं अवॉर्ड लेकर क्या करूंगी. इस तरह से वो वहां से बिना अवॉर्ड लिये वापस आ गईं. जो कि सही भी था. 

83 की Screening पर इन बड़े सितारों ने पहुंच कर बढ़ाई इवेंट की शान, देखें PHOTOS

एक्ट्रेस का वीडियो देखने के बाद कई लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.  कॉमेडियन सुनील पाल ने भी कहा है कि उनके साथ जो भी हुआ काफी गलत था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement