शक्ति: अस्तित्व के पहचान की होने जा रहा ऑफ एयर, रुबीना दिलैक ने शेयर की लास्ट डे शूटिंग की फोटोज

रुबीना दिलैक इस शो में किन्नर बहू के रोल में थीं. शो की शुरुआत से रुबीना इसका हिस्सा बनी रहीं. हालांकि बीच में उन्होंने शो छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 14 में देखा गया था. बिग बॉस जीतने के बाद रुबीना ने एक बार फिर शो में एंट्री ली थी. शो में सिजेन खान उनके अपोजिट रोल में थे.

Advertisement
रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • शक्ति अस्तित्व के पहचान की से रुबीना को मिला खूब फेम
  • शो में रुबीना ने निभाया किन्नर बहू का रोल
  • शो शक्ति... हुआ जबरदस्त हिट

पॉपुलर शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की ऑफ एयर होने वाला है. शो पिछले 5 साल से चल रहा था. रुबीना दिलैक, काम्या पंजाबी, सिजेन खान शो में लीड रोल निभा रहे थे. एक्टर्स ने शो का लास्ट एपिसोड शूट कर लिया है. बिग बॉ 14 की विनर रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर लास्ट डे शूट की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में उनके साथ शो की बाकी कास्ट भी मौजूद है.

Advertisement

रुबीना ने लिखी ये पोस्ट
फोटोज शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा- इतने एक खूबसूरत अंत की ये नई शुरुआत है. शक्ति और सौम्या हमेशा मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत यादों में से एक रहेगी. थैंक्यू रश्मि अटूट विश्वास के लिए और कलर्स इतना अच्छा अवसर देने के लिए. ऑडियंस को भी बहुत थैंक्यू 5 साल तक इतना प्यार देने के लिए.  

मालूम हो कि रुबीना दिलैक इस शो में किन्नर बहू के रोल में थीं. शो की शुरुआत से रुबीना इसका हिस्सा बनी रहीं. हालांकि, बीच में उन्होंने शो छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 14 में देखा गया था. बिग बॉस जीतने के बाद रुबीना ने एक बार फिर शो में एंट्री ली थी. शो में सिजेन खान उनके अपोजिट रोल में नजर आए. 

ये शो 30 मई 2016 में प्रीमियर हुआ था. 

Advertisement


मोनोकनी में अविका गौर का बोल्ड अंदाज, बॉयफ्रेंड संग मालदीव में कर रहीं एंजॉय
 

मॉर्डन ब्राइडल लुक में Jannat Zubair की दिलकश अदाएं, फैंस बोले- गॉर्जियस
 

रुबीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. रुबीना फिल्म ''अर्ध" में नजर आएंगी. फिल्म को म्यूजिक कंपोजर-सिंगर पलाश मुच्छल डायरेक्ट करने वाले हैं. ये उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म में हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement