टीवी एक्टर शाहीर शेख इन दिनों फादरहुड एन्जॉय कर रहे हैं. शाहिर ने हाल ही में अपनी दो महीने की बेटी अनाया को पहला हेयरकट दिया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में शाहीर अपनी लिटिल प्रिंसेस को गोद में लिए उनके बालों को आराम से ट्रिम करते हुए नजर आ रहे हैं.
शाहीर की क्यूट वीडियो पर हिना खान ने किया रिएक्ट
वीडियो में शाहीर की क्यूट लिटिल डॉटर बेहद आराम से अपने पापा की गोद में अपने बाल कटवाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में 'दिल को करार आया' सॉन्ग चल रहा है. शाहीर की इस क्यूट वीडियो पर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने Awwww कमेंट किया है. हिना के अलावा कई दूसरे सेलेब्स भी शाहीर के वीडियो को क्यूट बताकर फादर-डॉटर की जोड़ी को खूब सारा प्यार दे रहे हैं.
बिकिनी बॉटम-लाइनिंग शर्ट में Pooja Hegde, नो मेकअप लुक में शेयर कीं फोटोज
Sana Khan की शादी को हुआ एक साल, हसबैंड अनस सैय्यद संग शेयर की खूबसूरत फोटो
फैंस लुटा रहे शाहीर की वीडियो पर प्यार
शाहीर शेख के वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शाहीर की उनकी बेटी संग इस क्यूट वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
सितंबर में हुआ था शाहीर की बेटी का जन्म
शाहीर और उनकी पत्नी रुचिका की बेटी अनाया का जन्म 10 सितंबर को हुआ था. पिछले साल नवंबर के महीने में कपल ने कोर्ट मैरिज की थी. शाहीर कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने कई वीडियो सॉन्ग में अपने खास अंदाज से भी फैंस को इंप्रेस किया है.
aajtak.in