सीरियल इमली के आदित्य यानी एक्टर गश्मीर महाजनी शो में जितने भी स्टंट्स होते हैं खुद करते हैं. स्टंट्स के वक्त गश्मीर बॉडी डबल नहीं यूज करते. फाइट हो या जम्प सीन हो गश्मीर हर एक्शन को खुद ही पूरा करते हैं. गश्मीर महाजनी एक एक्शन हीरो हैं. हाल ही में स्टंट सीन के दौरान गश्मीर को गर्दन और पीठ पर चोट लग गई थी. आजतक के साथ खास बातचीत में उन्होंने अपने स्टंट्स और चोट के बारे में बताया.
गश्मीर ने कहा- “मुझे एक्शन बहुत पसंद है और एक्शन सीन्स करना मैं एन्जॉय करता हूं, और एक्शन करते हुए मैं खुद बहुत भी बहुत इंप्रूवाइज करता हूं और सीन में खुद के मूव्स भी डालता हूं. मुझे लगता है एक्शन सीन में जो मैं एफर्ट डालता हूं वो मेरा डुप्लीकेट नहीं कर पाएगा इसलिए मुझे खुद ही सारे एक्शन सीन्स और स्टंट्स करना पसंद है. अभी पिछले 4 दिन से मेरी गर्दन जकड़ी पड़ी है और पीठ अकड़ गई है. शो में हालही में एक सीन था जहां मुझे चलती बाइक से जम्प करना था तो वो स्टंट भी मैंने खुद ही किया और वो मैंने इतना जोश में कर लिया की मेरी नेक और बैक में इंजरी हो गई. पिछले 4 दिन से मुझे बहुत दर्द हो रहा है, मुझे एक्शन करने की आदत है लेकिन कुछ सीन्स ऐसे होते है जिसमें हम जोश से सीन कर लेते है, हर बार चोट नहीं लगती लेकिन इस बार थोड़ी चोट लग गयी.”
ढाई साल के बेटे को करते हैं मिस
बता दें की इमली की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में हो रही है. शूट के बारे में और अपने ढाई साल के बच्चे को मिस करने के बारे में बताते हुए गश्मीर ने कहा “हां हम आउटडोर आए थे शूट के लिए और अब वो और भी ज्यादा एक्सटेंड हो गया है. हमें लगा था कि 10-15 दिन के लिए आयेंगे और फिर वापस मुंबई चले जायेंगे लेकिन वो एक्सटेंड हो होकर अब 2 महीने हो गए हैं. शूट अच्छा चल रहा है, हम रामोजी में हैं तो हमें लोकेशन एक्सप्लोर करने को मिल रहा है, लेकिन अब इतने दिन हो गए हैं तो मुझे मेरी फैमिली की बहुत ही याद आती है. मेरा बेटा ढाई साल का है उसकी बहुत याद आती है और वीडियो कॉल ही है जिससे हम जुड़े रहते हैं, मेरा बच्चा मुझे बहुत ज्यादा मिस करता है, लॉक डाउन में मुझे टाइम मिला था उसके साथ टाइम बिताने का तो हम दोनों की बॉन्डिंग बहुत हो गयी थी और अब जब मैं बहार आया हूं उसे छोड़कर शूट के लिए तो वो मुझे हर दिन याद करता है और मुझे देखना ही होता है उसको.”
देवोलीना पर पर्सनल कमेंट करने के बाद निया शर्मा ने मांगी माफी, लिखा ये
इमली के अलावा इस शो में आएंगे नजर
इमली के अलावा गश्मीर ओटीटी पर वेब शो “श्रीकांत बशीर” में नजर आ चुके हैं और अब जल्द ही इसके दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने वाली है. इसमें वे एक्शन करते नजर आयेंगे, सीजन 2 के बारे में गश्मीर ने बताया “सेकंड सीजन की शूटिंग इयर एंड तक शुरू होगी और दोनों चीजें मैनेज करनी होंगी तो मैं डबल शिफ्ट करूंगा, दिन में इमली और रात में वेब सीरीज. ओटीटी में हमें बहुत सी लोकेशन पर शूट करना होगा तो हम सब चीजें नॉर्मल होने का वेट कर रहें है.”
पूजा त्रिवेदी