स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में सवी और रजत की कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है. दोनों के बीच गलतफहमी के कारण दूरियां आने वाली है जिससे उनकी शादी टूट सकती है. सवी रजत से नाराज है और उसके साथ एयरपोर्ट पर ड्रामा करने लगती है. सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में शो के सेट पर मौजूद थी जहां उन्होंने देखा कि रजत और सवी के बीच झगड़ा हो रहा है.
रजत-सवी के बीच बढ़ी दूरियां
शो में रजत सवी को तलाक देने का फैसला करता है. रजत को लगता है कि सवी और भवी के बीच में कुछ चल रहा है. उसे दोनों के रिश्ते पर शक होता है. सवी और भवी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. रजत तलाक के कागजात सवी को भेजकर विदेश के लिए निकल जाता है. सवी उसे रोकने के लिए एयरपोर्ट पहुंच जाती हैं जहां दोनों के बीच काफी ड्रामा होता है. सवी के साथ रजत की मां भी अपने बेटे और बहू को समझाने पहुंचती हैं.
देखें सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का नया ट्विस्ट:
सवी ने जड़ा रजत को थप्पड़, हुई नाराज
सवी रजत से काफी नाराज होती है क्योंकि वो उसे बिना बताए और बात किए उसे छोड़ने का फैसला करता है. वो उससे जैसे ही मिलती है, उसे एक थप्पड़ जड़ देती है जिससे वहां मौजूद सभी लोग चौंक जाते हैं. सवी रजत से काफी खफा होती है, वो उसके मुंह से सुनना चाहती है कि आखिर क्या वजह होती है कि रजत उसे छोड़ देता है.
रजत सवी को सब बताता है जिसके जवाब में सवी रजत को उसपर शक करने के लिए खरीखोटी सुनाती है. वो उसे बता ही रही होती है कि इतने में रजत के पास एक वीडियो कॉल आता है जिसमें सवी और भवी का सच उसे पता चलता है. रजत ने सवी पर गलत शक किया होता है जिसके बाद सवी फैसला करती है कि वो उसके साथ नहीं रहना चाहती. वो तलाक के पेपर पर साइन कर देती है. अब, रजत को अपनी गलती का अहसास होता है. क्या रजत अपनी गलती सुधारकर सवी को वापस हासिल कर पाएगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
aajtak.in