'भाबी जी घर पर हैं' की 'गोरी मैम' के साथ इस्तांबुल में हुई लूटपाट

लाइफ ओके के लोकप्रिय सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन के साथ इस्तांबुल में लूटपाट की घटना हुई है.

Advertisement
सौम्या टंडन सौम्या टंडन

स्वाति पांडे

  • टर्की,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

लाइफ ओके के लोकप्रिय सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन के साथ इस्तांबुल में लूटपाट की घटना हुई है. सौम्या पिछले हफ्ते इस्तांबुल छुट्टियां मनाने गई थीं.

जब वो टर्की में वेकेशन पर थी, तब एक टैक्सी ड्राइवर ने उनके 1000 यूरो लूट लिए. इसके बाद सौम्या ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है.

Advertisement

'भाबी जी...' को एक और झटका, 'अनीता भाभी' कह रहीं शो को अलविदा

सौम्या ने मुंबई मिरर को कहा- टैक्सी ड्राइवर ने मुझसे कहा कि उसे प्रार्थना के लिए देरी हो रही है और वो मुझ पर चिल्लाने लगा. मैं अपने पर्स में छुट्टे पैसे देख रही थी. उसके टैक्सी सड़क के बीच में ही रोक दी थी. यहां तक कि उसने मीटर भी चालू नहीं किया था. बैठते वक्त मैं बाहर के नजारों को देख रही थी इसलिए मैंने भी मीटर पर ध्यान नहीं दिया.

'भाबी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी के हनीमून की खास तस्वीरें...

जब मैंने उसे पैसे दिए तो उसने कहा ये गलत पैसे हैं. टर्की में यूरो और लीरा दोनों करेंसी चलते हैं. मुझे लगा उसे यूरो चाहिए. जब मैंने अपना पर्स खोला यूरो देने के लिए तो उसने अपना हाथ मेरे पर्स में डाल दिया. वो जबरदस्ती चिल्ला रहा था और गाड़ी की हॉर्न बजा रहा था, जिससे मेरा ध्यान भटक गया. जब वो चला गया तब मैंने अपना पर्स देखा. मैं तब हैरान रह गई जब मैंने पाया कि पर्स से 1000 यूरोज गायब हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement