Confirm: टीवी की ये फेवरेट जोड़ी एक बार फिर दिखेगी साथ

टीवी की फेवरेट ऑनस्क्रीन कपल एक बार फिर से अपने फैंस के दिलों पर राज करने आ रहे हैं. ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ सीजन 1 की जोड़ी एक बार फिर लौट रही है.

Advertisement
बरूण सोबती और सनाया ईरानी बरूण सोबती और सनाया ईरानी

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

स्टार प्लस के फेमस सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ सीरीज के सभी फैंस इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछला दो सीजन काफी हिट रहा था और पहले सीजन की लीड जोड़ी वरुण सोबती और सनाया ईरानी तो लोगों के बीच काफी पॉपुलर थी.

खबर है कि ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ की निर्देशक गुल खान इसके तीसरे सीजन में फैंस की डिमांड पर एक्ट्रेस सनाया ईरानी को वापस लेकर आ रही है.

Advertisement

नच के फिनाले की तैयारी में जुटे कंटेस्टेंट्स

खबरें थी कि सनाया सीरियल ‘काव्या की प्रार्थना’ से टीवी में कमबैक करने वाली थीं लेकिन बाद में उन्होंने इस सीरियल को करने से मना कर दिया.

अगर खबरों की माने तो जल्द ही फैंस एक बार फिर से सनाया और वरुण सोबती को एक बार फिर से ऑनस्क्रीन देख सकेगें. सीजन 1 में दोनों की केमेस्ट्री ने फैंस के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है.

क्या आप जानते हैं सनाया ईरानी और मोहित की शादी का मंडप गिर गया था!

वहीं इसके तीसरे सीजन में सनाया से पहले एक्ट्रेस शिवानी तोमर को कास्ट करने की भी खबरे आई थी. लेकिन खुशी और अरनव के फैंस की भारी डिमांड और उनके गुस्से को देखते हुए शो की डायरेक्टर गुल खान ने एक बार फिर से सनाया इरानी को ही इसमें काम करने के लिए अप्रोच किया और सनाया ने भी तुरंत इसके लिए हां कर दिया.

Advertisement

'तारक मेहता...' की दयाबेन जल्द सुनाने वाली हैं खुशखबरी

बता दें कि सनाया के अलावा एक्ट्रेस शिवानी तोमर भी इस सीरियल का हिस्सा होगीं. शो के निर्माता इस बार इस सीजन में लव ट्रांयगल का ट्रैक लाने की सोच रहे हैं. फिलहाल फैंस के बीच इस सीरियल का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसमें शिवानी ही नजर आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement