BB15 Weekend Ka Vaar: Umar Riaz पर भड़के Salman Khan, बोले- मेरा एग्रेशन देखना चाहोगे?

सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ घरवालों को एक टास्क देते हैं. उमसें उमर रियाज को घर के सबसे इरिटेटिंग सदस्य का नाम बताना है. उमर प्रतीक सहजपाल का नाम लेते हैं. उमर कहते हैं कि प्रतीक की खुद की कोई पहचान नहीं है शो में.

Advertisement
उमर रियाज उमर रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • सलमान खान ने लगाई उमर की क्लास
  • वीकेंड का वार में घरवालों पर भड़के सलमान

बिग बॉस 15 में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज ने पार्टिसिपेट क‍िया है. उमर शो में अच्छा कर रहे हैं लेकिन अपनी एक हरकत की वजह से उमर रियाज घरवालों के निशाने पर रहते हैं. उमर रियाज को उनके एग्रेशन के लिए कई बार टोका जा चुका है. अब अपने इस एग्रेशन की वजह से उमर को वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान से डांट खानी पड़ेगी.

Advertisement

प्रतीक-उमर में हुई लड़ाई

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बीबी हाउस के अंदर बंटी और बबली की स्टारकास्ट पहुंची है. सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ घरवालों को एक टास्क देते हैं. उमसें उमर रियाज को घर के सबसे इरिटेटिंग सदस्य का नाम बताना है. उमर प्रतीक सहजपाल का नाम लेते हैं. उमर कहते हैं कि प्रतीक की खुद की कोई पहचान नहीं है शो में.

Tip Tip Barsa Paani लुक कॉपी करने पर ट्रोल उर्फी जावेद, बोलीं- जहां प्यार, वहां नफरत
 

सलमान ने लगाई उमर की क्लास

उमर की बातों से प्रतीक खफा हो जाते हैं. उमर को उनकी पहचान बताते हुए प्रतीक बोलते हैं कि वो घर में बस करण कुंद्रा के दोस्त हैं. उमर गुस्से में प्रतीक के मुंह पर कीचड़ फेंकते हैं इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा होता है. दोनों में धक्कामुक्की होती है. उमर रियाज गुस्से में प्रतीक को जोर से धक्का देते हैं. एपिसोड में हुई उमर की इस हरकत से सलमान खान बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.

Advertisement

BB15 Weekend Ka Vaar: प्रतीक सहजपाल पर बरसे Salman Khan, '...तुम भीख मांगते शो से बाहर जाने के लिए'
 

वीकेंड का वार में सलमान खान उमर की क्लास लगाते हैं. उमर को सुनाते हुए सलमान खान कहते हैं- उमर आप क्या अकेले एग्रेशन दिखा सकते हो. मेरा एग्रेशन देखना चाहोगे आप. सलमान खान वीकेंड का वार में घरवालों की जमकर क्लास लगाने वाले हैं. वे जय भानुशाली को शो में उनके जीरो कंट्रीब्यूशन के लिए फटकार लगाते हैं. प्रतीक ने राजीव अदातिया को बुली किया था. इसलिए वो भी सलमान की डांट से नहीं बचते. शो के प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement