3 साल के Aditya Narayan संग काम करने पर बोले Salman Khan- उसकी नाक पोंछता था

सलमान ने कहा- 'मैंने आद‍ित्य के साथ उस वक्त काम किया था जब वे 3 या 4 साल के थे. हमने जब प्यार किसी से होता है फिल्म को शूट किया था. वो जब बच्चा था तब मैं उसकी नाक पोंछा करता था.'

Advertisement
आद‍ित्य नारायण-सलमान खान आद‍ित्य नारायण-सलमान खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • सलमान और आद‍ित्य नारायण का री-यून‍ियन
  • सलमान संग 3 साल की उम्र में किया है काम
  • एक्टर ने बताया बचपन में कैसे थे आद‍ित्य

सलमान खान अपनी हाल‍िया रिलीज फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रूथ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में वे सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा शो में पहुंचे, जहां शो के होस्ट आद‍ित्य नारायण के साथ उनका री-यून‍ियन हुआ. आद‍ित्य को मंच पर देख सलमान को उनके साथ अपनी फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' की याद आ गई. 

इस फिल्म में सलमान ने छोटे आद‍ित्य संग किया काम 

Advertisement

सलमान की इस फिल्म में आद‍ित्य नारायण चाइल्ड आर्ट‍िस्ट के तौर पर नजर आए थे. इतने सालों बाद एडल्ट आद‍ित्य को देख सलमान को उनके बचपन की शरारतों को सबके साथ साझा किया. सलमान ने कहा- 'मैंने आद‍ित्य के साथ उस वक्त काम किया था जब वे 3 या 4 साल के थे. हमने जब प्यार किसी से होता है फिल्म शूट किया था. वो जब बच्चा था तब मैं उसकी नाक पोंछा करता था.' 

Nora Fatehi का डांस देख हैरान हुए टेरेंस लुईस, गीता कपूर बोलीं 'मुंह तो बंद करो अंकल'

आद‍ित्य के इस फनी चाइल्डहुड को सुन आद‍ित्य अपने बचाव में कहते हैं- 'मेरी नाक हमेशा बहती रहती थी और वो मुझे बचाने के लिए हमेशा मौजूद रहते थे. पर देख‍िए अब मैं बड़ा हो चुका हूं और सलमान भाई अभी भी जवान और डैश‍िंग हैं.'

Advertisement

केंडल जेनर पर उर्फी जावेद ने किया कमेंट! बोलीं- ब्लैक कटआउट ड्रेस में उनसे बेहतर दिखी

सलमान ने ली कंटेस्टेंट की चुटकी 

सलमान और आद‍ित्य का यह री-यून‍ियन वाकई खास रहा. सालों बाद दोनों को एक मंच पर देखना, उनके फैंस को भी पसंद आएगा. शो में सलमान कंटेस्टेंट की भी टांग ख‍िंचाई करते नजर आए. शो के एक प्रोमो में सलमान कंटेस्टेंट को उनके टैटू के बारे में पूछते हैं. इसपर कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने ब्रेकअप के बाद यह टैटू बनवाया है. उसे यह टैटू बनवाए आठ-नौ साल हो गए ळैं. इसपर सलमान हंस पड़ते हैं और कहते हैं- 'अजीब किस्म के बेवकूफ इंसान हो'.     

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement