बेरोजगार भटक रहा था बिग बॉस कंटेस्टेंट, सलमान ने कहा था 'नल्ला डॉन', अब दिया काम

बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट जुबैर ने सलमान खान की तारीफ की है. एक वक्त पर जुबैर के पास काम नहीं था, सलमान संग भी उनका पंगा चल रहा था. लेकिन अब जुबैर की किस्मत बदल रही है. उन्होंने बताया कि दबंग खान ने फिल्म सिकंदर में उन्हें काम दिलाने में मदद की है.

Advertisement
सलमान ने जुबैर खान को दिया काम (फोटो: इंस्टाग्राम@zubairkhandirect/beingsalmankhan) सलमान ने जुबैर खान को दिया काम (फोटो: इंस्टाग्राम@zubairkhandirect/beingsalmankhan)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

बिग बॉस 11 में दिखा कंटेस्टेंट जुबैर खान आपको याद ही होगा. शो में उन्होंने कोहराम मचाया था. सलमान से पंगा लिया था. रियलिटी शो से निकलने के बाद दबंग खान को भला बुरा कहा था. आरोप लगाया कि सलमान ने उनका करियर बर्बाद किया. इतना ही नहीं, जुबैर ने एक्टर के खिलाफ केस भी किया था. लेकिन अब भाईजान के लिए जुबैर की नफरत पिघल गई है. वो एक्टर की तारीफ करने लगे हैं. जानें, आखिर ऐसा क्या हुआ.

Advertisement

जुबैर का खुलासा 
जुबैर ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान ने उनकी बुरे वक्त में मदद की है. जब वो काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे, तब सलमान ने फिल्म सिकंदर में उन्हें काम दिया. जुबैर को अपनी फिल्म के प्रोडक्शन डिपार्टमेंट में काम देकर उनके करियर को ग्रोथ देने की कोशिश की. अब एक्स बीबी कंटेस्टेंट के हालात पहले से बेहतर हैं. जुबैर ने सलमान की तारीफों बांधे हैं. उनकी नेकदिली की सराहना की है.

सलमान ने दिया जुबैर को काम
इंस्टैंट बॉलीवु़ड संग बातचीत में जुबैर ने कहा- सलमान सर को पता चला कि मुझे काम की तलाश है. मुझे कोई काम नहीं दे रहा था. ऐसे वक्त में साजिद भाई का मुझे कॉल आया था. उन्होंने मुझे बुलाया. फिल्म सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला के यहां मुझे मौका मिला, वहां मुझे अपने प्रोडक्शन स्किल्स को दिखाने का चांस दिया गया. मैंने वहां दो शेड्यूल में काम किया और इसका मुझे पैसा मिला. मैंने बतौर प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव काम किया.

Advertisement

जुबैर आगे कहते हैं- हैदराबाद और मुंबई में काम करने का एक्सपीरियंस शानदार रहा था. सिकंदर फिल्म में काम करने के बाद मेरी जिंदगी बेहतर हो रही है. लोगों को भी लगा कि ये काम करने वाला बंदा है. ये फालतू गिरी करने वाला बंदा नहीं है. जैसा कि मेरी बिग बॉस के बाद इमेज बन गई थी, लोग समझते थे ये गुंडा किस्म का इंसान है. लोगों को भी एहसास हुआ कि जैसा बिग बॉस में दिखा था मैं वैसा नहीं हूं. मैं एडवरटाइजिंग बैकग्राउंड से आता हूं.

जुबैर ने सलमान से लिया था पंगा
मालूम हो, अक्टूबर 2017 में जुबैर ने सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उनका आरोप था एक्टर ने रियलिटी शो में उनके साथ गाली गलौच की थी. बिग बॉस 11 में जुबैर को महिलाओं संग बदतमीजी करने पर सलमान ने डांट लगाई थी. एक्टर ने उन्हें खुलेआम धमकी दी थी. जुबैर को नल्ला डॉन कहा था. जुबैर ने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी जिंदगी में हताश और परेशान हैं. काम ना होने की वजह से डिप्रेशन में हैं. बिग बॉस में जाना जिंदगी का सबसे बेकार फैसला था. नौबत यहां तक आई थी कि वो सुसाइड करने की सोच रहे थे. मां को खोकर वो दर्द में थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement