BB: सलमान का मजाक शहजाद पर पड़ा भारी, घर का काम करेंगे लेकिन सदस्य नहीं

सलमान खान ने ऐलान किया कि शहजाद का गेमओवर हो चुका है. सलमान ने कहा कि अभी शहजाद घर से बाहर नहीं जाएंगे. वे बिग बॉस के अगले आदेश तक शो में गायब बनकर रहेंगे. शहजाद घर के कामों में पार्टिसिपेट कर सकते हैं. लेकिन वे किसी भी एक्टिविटी, फैसले में शामिल नहीं हो सकते.

Advertisement
शहजाद देओल शहजाद देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

बिग बॉस के पहले एविक्शन में पंजाब की सारा गुरपाल शो से बाहर हुईं. सारा के बाद सेकंड वीक में शहजाद देओल के ऊपर एलिमिनेशन की तलवार लटकी. लेकिन बिग बॉस ने एक ट्विस्ट लाते हुए शहजाद को घर से नहीं निकाला है. बल्कि शहजाद को शो का पहला 100% नॉट कंफर्म कंटेस्टेंट घोषित कर दिया है. साथ ही शहजाद को गायब सदस्य का टैग भी दिया गया है.

Advertisement

कैसे सलमान खान की वजह से लपेटे में आए शहजाद
शहजाद के अनकंफर्म और गायब सदस्य बनने के पीछे की कहानी काफी ड्रामैटिक रही. सलमान खान के एक मजाक के चलते शहजाद आज शो के नॉट कंफर्म कंटेस्टेंट बने हैं. अगर सलमान ने वो मजाक ना किया होता तो शायद शहजाद की जगह जान कुमार सानू या अभिनव होते. चलिए जानते हैं ये सब कैसे हुआ. दरअसल, वोटों के अनुसार बॉटम 3 में अभिनव शुक्ला, जान कुमार सानू और शहजाद देओल थे. इसके बाद फ्रेशर्स को इन तीनों में से किसी एक सदस्य को वोटों के आधार पर बेघर करना था.

देखें: आजतक LIVE TV

इस टास्क की प्रक्रिया पवित्रा पुनिया से शुरू हुई. पवित्रा ने पहले जान का नाम लिया. उस वक्त पवित्रा काफी कंफ्यूज थीं. उनका कहना था जान और अभिनव के साथ उनका पहले दिन से कनेक्शन है. बावजूद इसके जब पवित्रा ने जान का नाम लिया तो सलमान खान ने मस्ती मजाक में कहा कि बॉटम 3 में शहजाद भी तो है आप उनका नाम भी ले सकती हैं. इसके बाद पवित्रा ने शहजाद का नाम लिया. जिनका पवित्रा ने अभी तक जिक्र भी नहीं किया था. घरवालों की वोटिंग के अनुसार, शहजाद को 2 वोट, जान को 4 और अभिनव को 4 वोट मिले. इसके बाद सलमान खान ने सीनियर्स के नाम पर फैसला छोड़ा.

Advertisement

हिना और गौहर ने शहजाद का नाम लिया. इसके बाद तीनों खिलाड़ियों को 4-4 वोट मिले. अंत में फैसला लेना था सिद्धार्थ शु्क्ला को. सिद्धार्थ ने शहजाद को अपना वोट दिया. फिर सलमान खान ने ऐलान किया कि शहजाद का गेमओवर हो चुका है. सलमान ने कहा कि अभी शहजाद घर से बाहर नहीं जाएंगे. वे बिग बॉस के अगले आदेश तक शो में गायब बनकर रहेंगे. शहजाद घर के कामों में पार्टिसिपेट कर सकते हैं. लेकिन वे किसी भी एक्टिविटी, फैसले में शामिल नहीं हो सकते.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement