यूजर ने Rubina Dilaik की फोटो एडिट कर बिगाड़ा चेहरा, गुस्साई एक्ट्रेस बोलीं- कितनी बार बुरी तरह पिटा है?

रुबीना दिलैक ने यूजर की इस करसतानी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. यूजर ने रुबीना दिलैक के पुराने ब्यूटी पीजेंट की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की. ये तस्वीर तब की है जब एक्ट्रेस मिस शिमला बनी थीं. फोटो में दो तस्वीरों का कोलाज है. पहली फोटो में रुबीना के ब्यूटी पीजेंट की तस्वीर और दूसरी फोटो में उनकी रीसेंट तस्वीर लगी है.

Advertisement
रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • रुबीना दिलैक की फोटो से हुई छेड़छाड़
  • रुबीना ने लगाई यूजर की क्लास
  • बिग बॉस 14 की विनर रही हैं रुबीना

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक को उनके बॉस लेडी एटिड्यूड के लिए जाना जाता है. उनका बोल्ड और बेबाकपन ही फैंस को पसंद आता है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक यूजर की क्लास लगाई है. जिसने उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उनके लुक्स को बिगाड़ने की कोशिश की.

रुबीना दिलैक ने लगाई यूजर की क्लास
रुबीना दिलैक ने यूजर की इस करसतानी को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. यूजर ने रुबीना दिलैक के पुराने ब्यूटी पीजेंट की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की. ये तस्वीर तब की है जब एक्ट्रेस मिस शिमला बनी थीं. फोटो में दो तस्वीरों का कोलाज है. पहली फोटो में रुबीना के ब्यूटी पीजेंट की तस्वीर और दूसरी फोटो में उनकी रीसेंट तस्वीर लगी है.

Advertisement

एक्ट्रेस ने यूजर की क्लास लगाते हुए पोस्ट में लिखा-  मैं उस जीनियस से मिलना चाहती हूं जिसने मेरी लेफ्ट साइड वाली फोटो को एडिट किया है. मैं उससे ये पूछना चाहती हूं कि वो अपनी जिंदगी में कितनी बार बुरी तरह पिटा है.

83 के बॉक्स ऑफिस से नहीं लिया सबक, Omicron संकट के बीच रिलीज होगी RRR, भारी ना पड़ जाए ये रिस्क?
 

रुबीना दिलैक ने जिस तरह अपने लिए स्टैंड लिया है और अपने विचारों को खुलकर सामने रखा है, वो फैंस को काफी पसंद आता है. बिग बॉस 14 में भी रुबीना का यही अंदाज लोगों को भाया था. एक्ट्रेस ने इससे पहले भी हेटर्स की जमकर क्लास लगाई है. रुबीना को सोशल मीडिया पर पिछले दिनों फैट शेम किया गया था. तब भी एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. 

Advertisement

Urfi Javed बोलीं- मुझे मिला ‘Love Bite’, किसने दिया जानकर होगी हैरानी
 

वर्कफ्रंट पर रुबीना दिलैक को आखिरी बार सीरियल शक्ति में देखा गया था. ये शो अब बंद हो चुका है. जल्द रुबीना बॉलीवुड मूवी में काम करती दिखेंगी. रुबीना दिलैक हितेन तेजवानी और राजपाल यादव के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म का नाम अर्ध है. फिल्मों, टीवी शोज के अलावा रुबीना म्यूजिक वीडियोज में भी धमाल मचा रही हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement