टीवी के नंबर 1 शो खतरों के खिलाड़ी 11 और डांस दीवाने 3 का महासंगम एपिसोड चल रहा है. खतरों के खिलाड़ी 11 के फाइनलिस्ट दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह डांस दीवाने में नजर आ रहे हैं. वहीं डांस दीवाने के कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखकर खतरों के खिलाड़ी 11 के होस्ट रोहित शेट्टी समेत फाइनलिस्ट भी दंग रह गए.
डांस दीवाने का खतरों के खिलाड़ी संग महासंगम
डांस दीवाने शो के साथ खतरों के खिलाड़ी 11 का महसंगम चल रहा है. ऐसे में शो में स्टंट्स का तड़का ना लगे ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. रोहित शेट्टी जब भी शो में आते हैं वो अपने साथ कुछ ना कुछ सरप्राइज जरूर लेकर आते हैं. इस बार भी दर्शकों को डांस दीवाने के मंच पर कुछ दिलचस्प स्टंट दिखने वाला है.
रोहित शेट्टी ने माधुरी दीक्षित से करवाया ये स्टंट
दरअसल, शो के होस्ट रोहित शेट्टी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को एक स्टंट करने के लिए देंगे. माधुरी दीक्षित के सामने दो बॉक्स रखे हैं, जिसमें से एक बॉक्स में चूहे हैं और दूसरा बॉक्स खाली है. माधुरी दीक्षित को 1 मिनट के अंदर चूहों को उठाना है और दूसरे बॉक्स में ट्रांसफर करना है. कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में माधुरी चूहों को ट्रांसफर करते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि, माधुरी को चूहे ट्रांसफर करने में काफी डर भी लग रहा है.
बेडरूम केक से 'बॉम्ब डांस' तक, Nia Sharma ने बर्थडे पर मचाया धमाल, पिंक ड्रेस में यूं बिखेरे जलवे
कौन बनेगा खतरों के खिलाड़ी का विनर?
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी के सभी पांचों कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक हैं. सभी ने एक दूसरे को शो में कड़ी टक्कर दी है. वहीं शानदार परफॉर्मेंस करके टीवी की दो बहुएं श्वेता तिवारी और दिव्यांका त्रिपाठी भी फाइनल में पहुंची हैं. अब देखना होगा कि इस साल खतरों के खिलाड़ी 11 का विनर कौन बनता है.
aajtak.in