थप्पड़ मारने की वजह से करण कुंद्रा रोडीज से बाहर!

करण कुंद्रा अब रोडीज में नजर नहीं आएंगे. जानें क्या है वजह?

Advertisement
करण कुंदरा और निखिल चिनप्पा करण कुंदरा और निखिल चिनप्पा

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

पॉपुलर वीजे निखिल चिनप्पा आने वाले एमटीवी रोडीज शो में करण कुंद्रा की जगह नजर आएंगे. हाल ही में इस शो के मेकर्स ने शो का प्रोमो रिलीज ​किया है. इस शो में एक्टर करण कुंद्रा ऑडिशन के दौरान एक कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं.

ऑडिशन के दौरान इस कंटेस्टेंट ने बताया कि उसने एक बार अपनी बहन को थप्पड़ मार दिया था. उस कंटेस्टेंट की यह बात सुनकर करन को काफी गुस्सा आ गया और उन्होंने अपनी सीट से उठकर एक थप्पड़ जड़ दिया.

टीवी स्टार करन कुंद्रा के 'खूनी किस' का वीडियो हुआ वायरल

Advertisement

हालांकि एक सूत्र ने बताया कि करण के शूटिंग शेड्यूल क्लैश होने की वजह निखिल को लेने का फैसला लिया गया. करण की प्रमुखता में कई और शो थे.

बता दें कि 'एमटीवी रोडीज राइजिंग' 25 फरवरी से शुरू होने वाला है. यह शनिवार और रविवार शाम 7 बजे एमटीवी पर प्रसारित होगा. रोडीज का यह 13वां सीजन है. इस सीरियल की शुरुआत साल 2003 में हुई थी और रणविजय सिंह इस शो के पहले विनर थे.


टीवी एक्टर और होस्ट करन कुंद्रा होस्ट करेंगे रियलिटी शो 'प्यार तूने क्या किया'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement