KBC के सेट पर इमोशनल हुए रितेश-जेनेलिया, अमिताभ बच्चन ने की नेक काम की सराहना

रितेश और जेनेलिया शो में एक खास मकसद से आए हैं. वे केबीसी के मंच से जीती गई राशि को कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज में काम लाएंगे. कैंसर से पीड़ित मासूम बच्चों का प्रोमो केबीसी के सेट पर देखने के बाद रितेश और जेनेलिया भावुक हो गए.

Advertisement
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • केबीसी के सेट पर इमोशनल हुईं जेनेलिया
  • रितेश ने किया जेनेलिया को प्रपोज
  • शानदार शुक्रवार के एपिसोड में मचेगा धमाल

इस वीकेंड कौन बनेगा करोड़पति 13 के शानदार शुक्रवार एपिसोड में बॉलीवुड के बेस्ट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा शिरकत करेंगे. शो में सवालों के जवाब देने के अलावा कपल होस्ट अमिताभ बच्चन संग ढेर सारी बातें भी करते नजर आएंगे. शो का नया प्रोमो भी सामने आया है. जहां कपल को इमोशनल होते देखा गया है.

कैंसर पीड़ित बच्चों की मदद कर रहे रितेश-जेनेलिया
रितेश और जेनेलिया शो में एक खास मकसद से आए हैं. वे केबीसी के मंच से जीती गई राशि को कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज में काम लाएंगे. कैंसर से पीड़ित मासूम बच्चों का प्रोमो केबीसी के सेट पर देखने के बाद रितेश और जेनेलिया भावुक हो गए. रितेश ने कहा कि वे कभी इस बात नहीं समझ पाएंगे कि उन बच्चों पर क्या बीत रही है. अमिताभ बच्चन ने रितेश-जेनेलिया की इस कोशिश की सराहना की.

Advertisement

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के सपोर्ट में ऋतिक रोशन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- गलतियां, फेलियर और सक्सेस...
 

इसके अलावा शो में ढेर सारी मस्ती और धमाल भी देखने को मिला. केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन के सामने रितेश देशमुख ने जेनेलिया को प्रपोज किया. लेकिन उनका ये प्रपोजल थोड़ा फिल्मी था. रितेश ने जेनेलिया को अमर अकबर एंथनी के स्टाइल में प्रपोज किया. रितेश और जेनेलिया की क्यूट केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद करते हैं, अब जब दोनों केबीसी में आ रहे हैं तो फैंस उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

जिस क्रूज Cordelia cruise ship पर आर्यन को NCB ने किया अरेस्ट, उसका टूर करने पहुंची ये एक्ट्रेस, देखें इंसाइड PHOTOS
 

रितेश-जेनेलिया ने साल 2012 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं, रियान और राहिल. रितेश फिल्मों में एक्टिव हैं, वहीं शादी के बाद से जेनेलिया मूवीज में नहीं नजर आतीं. हालांकि सोशल मीडिया पर जेनेलिया काफी एक्टिव रहती हैं. जेनेलिया और रितेश साथ में रील्स भी बनाते हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. फिल्म के सेट पर ही उनका प्यार परवान चढ़ा था.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement