बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स रहे शमिता शेट्टी और राकेश बापत एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के बीच बिग बॉस घर में गहरा कनेक्शन देखने को मिला था और अब बाहर भी दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. राकेश और शमिता की बढ़ती नजदीकियों के बीच एक्टर की एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने बड़ा बयान दिया था. अब राकेश ने रिद्धि की बात पर अपना रिएक्शन दिया है.
रिद्धि ने कही थी ये बात
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान रिद्धि डोगरा ने कहा था, 'अगर राकेश खुश हैं तो मैं खुश हूं.' रिद्धि ने राकेश के बारे में आगे कहा कि वह उसी तरह के व्यक्ति हैं जैसे आप उन्हें शो में देख रहे हैं. उनको अगर उस वक्त कोई काम सही नहीं लग रहा है तो वो उस समय वो काम नहीं करेंगे. उन्हें चिल्लाना पसंद नहीं है. इसके बजाय वह लोगों से बात करते हैं.
डिनर डेट पर शमिता शेट्टी-राकेश बापत, एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल
राकेश ने दिया अपना रिएक्शन
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में राकेश बापत ने बताया कि बिग बॉस ओटीटी में जाने से पहले और शो के बाद उन्होंने रिद्धि डोगरा से बात की थी. उन्होंने कहा, 'सबकुछ ठीक है और उन्हें बिग बॉस ओटीटी में मेरी जर्नी पसंद आई. उन्होंने कहा कि मैंने अच्छे से गेम को खेला.'
शमिता संग रिद्धि के उनका बॉन्ड अप्रूव करने पर राकेश बापत ने कहा, 'अगर मैं किसी के साथ रहूंगा तो वह खुश होगी और इसी तरह अगर उसे कोई मिल जाए तो मुझे भी खुशी होगी. हम दो परिपक्व लोग हैं और अब तक हमने जो भी फैसले लिए हैं, वे हमारे अपने थे. हमने चीजों से मैच्योर तरीके से डील किया और सफल हुए हैं.'
बिग बॉस 15 में फिर जलवा बिखेरेंगे Salman Khan, एक दशक से हैं शो के होस्ट
रिद्धि और मेरे बीच सब ठीक है: राकेश
राकेश ने आगे कहा, 'हमारे बीच कोई दुश्मनी या अनबन नहीं है. हम दोनों आज भी एक दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं. मुझे बेहद खुशी होगी अगर उन्हें अपनी जिंदगी में दोबारा प्यार मिल जाता है. वह खुश हैं और समय उनके लिए अच्छा चल रहा है. मैं खुश होऊंगा अगर उनके लिए ऐसा कुछ होता है, जैसे कि आज वह मेरे लिए खुश हैं. तो हां, हमारे बीच सब अच्छा है.'
बता दें कि शमिता शेट्टी और राकेश बापत इन दिनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों हाल ही में डिनर डेट कर गए थे, जिसकी तस्वीर राकेश ने सोशल मीडिया पर शेयर की. इस तस्वीर में दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामे हुए थे.
aajtak.in