साक्षी तंवर संग हिट है राम कपूर की जोड़ी, क्या रुपाली गांगुली संग बनेगा परफेक्ट मैच?

राम की करियर जर्नी की बात करें तो उन्होंने कई शानदार टीवी शोज जैसे न्याय, संघर्ष, कविता, घर एक मंदिर, कभी आए न जुदाई, रिश्ते, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, क्या हुआ तेरा वादा, संस्कार जैसे कई शोज किए हैं. राम को सबसे पहले पहचान शो 'कसम से' से मिली थी.

Advertisement
राम कपूर राम कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

एक्टर राम कपूर इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं. वो लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. राम टीवी, फिल्म डिजिटल हर प्लेटफॉर्म पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखर रहे हैं. अब खबरें हैं कि राम कपूर राजन शाही के शो अनुपमां में नजर आएंगे. इस शो में वो रुपाली गांगुली के लव इंटरेस्ट के किरदार में होंगे. रुपाली संग राम की जोड़ी कितनी परफेक्ट दिखेगी या फैंस को कितना इम्प्रेस कर पाएगी ये देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा. 

Advertisement

साक्षी तंवर संग हिट रही राम की जोड़ी
वैसे, मालूम हो कि राम कपूर की जोड़ी एक्ट्रेस साक्षी तंवर के साथ बेहद पसंद की जाती है. ऐसे में रुपाली संग राम की जोड़ी को भी उतना ही अच्छा रिस्पॉन्स मिले इसके लिए मेकर्स को काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

वैसे राम और साक्षी की बात करें तो एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं में साथ नजर आए थे. इस शो से दोनों की जोड़ी हिट हो गई थी. एक वक्त में तो फैंस राम और साक्षी को रियल लाइफ कपल समझने लगे थे. राम की पत्नी गौतमी ने खुद इसका खुलासा किया था. उन्होंने कहा था- बड़े अच्छे लगते हैं शो के दौरान एक समय ऐसा आया था कि जब फैन्स को लगने लगा था कि राम की असली वाइफ साक्षी ही हैं. सोशल मीडिया की वजह से लोगों को पता चल गया है कि राम की असली पत्नी और पार्टनर मैं ही हूं.  

Advertisement

इसके बाद राम और साक्षी एकता के डिजिटल शो कर ले तू भी मोहब्बत में नजर आए. इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं और फैंस का भरपूर प्यार मिला है. 

एक नजर में राम कपूर की करियर जर्नी
राम की करियर जर्नी की बात करें तो उन्होंने कई शानदार टीवी शोज जैसे न्याय, संघर्ष, कविता, घर एक मंदिर, कभी आए न जुदाई, रिश्ते, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, क्या हुआ तेरा वादा, संस्कार जैसे कई शोज किए हैं. राम को सबसे पहले पहचान शो 'कसम से' से मिली थी. इसमें वो मिस्टर वालिया के किरदार में थे. 

फिल्मों में राम कपूर
राम कपूर फिल्मों मे भी लगातार एक्टिव हैं. वो मॉनसून वेडिंग, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, गोलमाल रिटर्नस, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, मेरे डेड की मारुति, कुछ कुछ लोचा है, बार बार देखो, थप्पड़ और बहुत हुआ सम्मान जैसी मूवीज की है. अब वो अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल में भी नजर आएंगे.

ट्रांसफॉर्मेंशन को लेकर रही चर्चा
राम कपूर अपने काम के अलावा ट्रांसफॉर्मेंशन को लेकर भी खबरों में रह चुके हैं. राम कपूर ने 30 किलो वजन कम किया था. 2019 में उन्होंने अपनी फोटोज शेयर की थी. जिसमें वो पहले से काफी अलग दिखे. वजन कम करने के लिए उन्होंने जमकर वर्कआउट करने के साथ अपनी डाइट में स्पेशल बदलवा किए थे.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement