BB OTT: किस कंटेस्टेंट का फैशन सेंस पसंद, किसका स्टाइल नापसंद? राखी ने बताया

एंटरटेनमेंट क्‍वीन राखी सावंत हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सेट पर नजर आईं और इस दौरान उन्‍होंने कई राज खोले. वह पूरी तरह से अनसेंसर्ड थीं. बिग बॉस के घर में दो बार रहने का अनुभव ले चुकीं राखी की बातों को सुनना घर के अंदर मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक ट्रीट की तरह था.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • बीबी ओटीटी में दिखी थीं राखी सावंत
  • राखी को शमिता शेट्टी का ड्रेसअप पसंद
  • नेहा भसीन के फैशन सेंस से खुश नहीं राखी

जब हम बिग बॉस के बारे में बात करते हैं, तो सबसे पहले हमारी जुबां पर सलमान खान का नाम आता है. जब बिग बॉस ओटीटी के बारे में बात की जाती है, तो करण जौहर का चेहरा आंखों के सामने घूमता है. इन दोनों के बाद हम खुद ब खुद उन कुछ प्रतियोगियों के बारे में सोचने लग जाते हैं, जिन्‍होंने इस शो में अपनी पहचान बनाई. बिग बॉस के घर में दो बार आ चुकी एक ऐसी ही कंटेस्टेंट हैं राखी सावंत.

Advertisement

राखी ने बताया BB OTT में किसका फैशन गेम ऑन पॉइंट है

एंटरटेनमेंट क्‍वीन राखी सावंत हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सेट पर नजर आईं और इस दौरान उन्‍होंने कई राज खोले. वह पूरी तरह से अनसेंसर्ड थीं. बिग बॉस के घर में दो बार रहने का अनुभव ले चुकीं राखी की बातों को सुनना घर के अंदर मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक ट्रीट की तरह था.

रक्षाबंधन पर प्रियंका चोपड़ा ने पहनी 25 हजार रुपये की ड्रेस, ऐसा था लुक
 

बहरहाल, एक बात तो तय है कि एक ऑडियंस के रूप में, उन्‍हें बिग बॉस ओटीटी देखने में वाकई में मजा आता. राखी ने बिग बॉस ओटीटी में अपनी मौजूदगी के दौरान कंटेस्टेंट्स के बारे में बहुत कुछ कहा, जैसे कि उनके परफॉर्मेंस पर रोशनी डालने से लेकर कौन सा कनेक्‍शन आखिर तक रहेगा, वगैरह. लेकिन उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा जिस बात पर जोर दिया, वह था हाउसमेट्स का फैशन सेंस. 

Advertisement

पोन्नियिन सेल्वन से ऐश्वर्या राय का लुक लीक, हैवी जूलरी-सिल्क साड़ी में दिखीं
 

यह सभी जानते हैं नेहा भसीन अपने आउटफिट्स से ओवर द टॉप रहना पसंद करती हैं और उन्‍हें अभिव्‍यक्ति के रूप में ड्रेंसिंग करना बहुत अच्‍छा लगता है. खैर, राखी सावंत घर में नेहा भसीन की अपीयरेंस से खुश नहीं हैं. राखी ने कहा, ''नेहा भसीन को अपने फैशन गेम को बढ़ाने की जरूरत है.'' इसके आगे उन्‍होंने कहा, ''शमिता शेट्टी का फैशन गेम बिल्‍कुल प्‍वाइंट पर है.'' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement