Raju Srivastava Latest Health Update: वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव, ब्रेन नहीं कर रहा रिस्पॉन्ड, परिवार ने शेयर की पोस्ट

एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट के चलते राजू श्रीवास्तव के दिमाग को भारी नुकसान पहुंचा है. कोई भी दवाई उनके दिमाग पर असर नहीं कर पा रही है. राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक है और वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं.

Advertisement
राजू श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव

मिलन शर्मा / अमित त्यागी

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

Raju Srivastava news: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की तबीयत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो राजू श्रीवास्तव थोड़ी ही तबीयत में सुधार देखने को मिला है. जो दवाइयां राजू श्रीवास्तव को दी जा रही हैं, उससे उनकी कंडीशन में कुछ पॉजिटिव साइन देखने को मिला है. हालांकि, कॉमेडियन अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं और दिमाग रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है. ट्रीटमेंट का राजू श्रीवास्तव के दिमाग पर कुछ असर नहीं हो रहा है. 

Advertisement

परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट
हालांकि, राजू श्रीवास्तव के परिवार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इन सभी खबरों को अफवाह बताया है. परिवार ने जो स्टेटमेंट जारी किया है, उसमें लिखा है कि राजू श्रीवास्तव जी की तबीयत स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है. आप सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. आप सबसे अपील है कि अफवाहों या फर्जी खबरों पर ध्यान न दें. कृपया राजू श्रीवास्तव जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें. राजू श्रीवास्तव का परिवार.

एम्स अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्डियक अरेस्ट के चलते राजू श्रीवास्तव के दिमाग को भारी नुकसान पहुंचा है. कोई भी दवाई उनके दिमाग पर असर नहीं कर पा रही है. राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक है और वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. वहीं, परिवार ने जो स्टेटमेंट जारी किया है, उससे कुछ ही चीजें सामने आ रही हैं. इस समय कुछ भी कहना काफी मुश्किल है. 

Advertisement

राजू श्रीवास्तव की बेटी से जब कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा कि वह अब भी गंभीर हालत में है, अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर्स उनका इलाज ICU में ही कर रहे हैं. उनकी हालत न तो पहले से बेहतर हुई है और ना ही खराब हुई है. पूरी मेडिकल टीम उनकी बेहतर सेहत के लिए कोशिश कर रही है. हम बस दुआ कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस वक्त मेरी मम्मी उनके साथ अंदर ICU में हैं. 

बुधवार के दिन राजू श्रीवास्तव जब सुबह में जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तो वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. उन्हें आनन-फानन स्थिति में एम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट आया है. परिवार इस समय काफी परेशान है. वह राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement