कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. एम्स में भर्ती कॉमेडियन पिछले 45 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच थे. हालांकि, बीच-बीच में राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर अपडेट आ जाता था कि उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार हो रहा है, लेकिन 21 सितंबर को आई खबर के बाद सबकुछ बदल गया. राजू श्रीवास्तव हम सभी को अलविदा कह गए. परिवार पर इस समय दुखों का पहाड़ उमड़ पड़ा है. राजू का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चलता रहा, उनका पोस्टमॉर्टम हो चुका है, जिसे नई तकनीक से किया गया.
राजू के परिवार को सौंप दिया गया शव
एम्स के हेड ऑफ फॉरेंसिक्स डॉ. सुधीर गुप्ता ने आजतक डॉट इन को दी जानकारी में बताया कि राजू श्रीवास्तव की डेड बॉडी का क्यों पोस्टमॉर्टम करना जरूरी है. जबकि, कॉमेडियन पिछले कई दिनों से अस्पताल में ही भर्ती थे. डॉ. सुधीर गुप्ता ने कहा कि राजू श्रीवास्तव की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम नई तकनीक वर्चुअल ऑटोप्सी द्वारा किया गया है. इस तकनीक से की गई पोस्टमॉर्टम पूरी प्रक्रिया में करीब 15-20 मिनट लगता है. इसके पूरा हो जाने के बाद बॉडी को परिवार को सौंपा दिया गया.
अगस्त के महीने में खबर आई थी कि राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें सीने में दर्द हुआ और वह नीचे गिर गए. इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर्स के मुताबिक, एक्सरसाइज करते समय राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट आया था. मशहूर सिंगर केके की भी कुछ समय पहले कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी.
कब होगा राजू की अंतिम संस्कार?
राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल सुबह 9.30 बजे दिल्ली में किया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि चहेते कलाकार को अंतिम विदा देने कई नामी हस्तियां दिल्ली आएंगी.
राजू के जाने से टूटा परिवार
राजू श्रीवास्तव के साले ने बताया कि बुधवार सुबह उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था. इसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया. पहले उन्होंने रिस्पॉन्ड किया. लेकिन बाद में निधन हो गया. दो तीन दिन में उन्हें वेंटिलेटर से हटाया जाना था. उनकी दवाइयों की डोज भी काफी कम कर दी गई थी. लेकिन राजू के मौत की खबर आने के बाद परिवार टूट गया है. पत्नी ने कहा कि हम उनके घर आने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन सब बिखर गया.
कहां से हैं राजू?
राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था. बचपन में उनका नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. राजू को बचपन से ही मिमिक्री और कॉमेडी का बहुत शौक था. राजू को कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से पहचान मिली थी. इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. राजू श्रीवास्तव ने 1993 में शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. राजू ने कानपुर से मुंबई आने के सफर में कड़ा संघर्ष किया. आज गजोधर भइया चले जरूर गए हैं लेकिन यादों में हंसी के कई लॉफ्टर डोज छोड़ गए हैं.
aajtak.in