राहुल वैद्य ने पत्नी दिशा परमार को बताया 'कश्मीर की कली', गाया रोमांटिक गाना

ये वीडियो काफी फनी है. वीडियो में राहुल और दिशा ने कश्मीर के पारंपरिक कपड़ों को पहना है. कश्मीरी ड्रेस और एक्सेसरीज में दिखा बेहद सुंदर लग रही हैं. राहुल वैद्य फिल्म कश्मीर की कली का सुपरहिट सॉन्ग ये चांद सा रोशन चेहरा... गा रहे हैं.

Advertisement
राहुल वैद्य-दिशा परमार राहुल वैद्य-दिशा परमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • कश्मीर में वेकेशन पर राहुल-दिशा
  • सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

सिंगर राहुल वैद्य इन दिनों पत्नी दिशा परमार के साथ कश्मीर में छुट्टियां बिता रहे हैं. वहां वे दिशा परमार के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गए हैं. कपल, कश्मीर की खूबसूरत वादियों से शानदार तस्वीरें शेयर कर रहा है. राहुल ने पत्नी के साथ एक वीडियो शेयर कर उन्हें कश्मीर की कली बताया है. 

दिशा परमार को राहुल ने बोला- कश्मीर की कली

Advertisement

ये वीडियो काफी फनी है. वीडियो में राहुल और दिशा ने कश्मीर के पारंपरिक कपड़ों को पहना है. कश्मीरी ड्रेस और एक्सेसरीज में दिशा बेहद सुंदर लग रही हैं. राहुल वैद्य फिल्म कश्मीर की कली का सुपरहिट सॉन्ग ये चांद सा रोशन चेहरा... गा रहे हैं. दोनों साथ में डांस कर रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए राहुल ने पत्नी को कश्मीर की कली कहा है.

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: राजस्थान गई विक्की-कटरीना की टीम, शादी की तैयारियों पर लगेगी फाइनल मुहर
 

दिशा ने राहुल को जवाब देते हुए कमेंट में लिखा- और तुम खुदा गवाह हो. इस वीडियो पर सेलेब्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. अली गोनी ने लिखा- एंड भाई एंड. जैस्मिन भसीन ने लिखा- क्या लग रहो हो. राखी सावंत ने लाफिंज इमोजी बनाया है. हिना खान ने कमेंट कर हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. राहुल और दिशा कश्मीर में काफी एंजॉय कर रहे हैं, जो कि उनकी तस्वीरों से साफ नजर आता है.

Advertisement

शादी की खबरों के बीच Vicky Kaushal ने दिखाए डांस मूव्स, Bijlee गाने पर झूमे
 

दिशा ने इंस्टा पर शिकारा राइड लेते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. इन दिनों दिशा सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आ रही हैं. शो से ब्रेक लेकर दिशा छुट्टियां मनाने कश्मीर गई हैं. दिशा का 11 नवंबर को जन्मदिन था. इसी साल दिशा ने अपने प्यार राहुल से शादी की है. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. काम के साथ-साथ राहुल और दिशा मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement