राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली दुबई में अपने परिवार के साथ हैप्पी फैमिली लाइफ जी रही हैं. डिंपी की जिंदगी में अब ये खुशियां और बढ़ने वाली हैं. वे तीसरी बार मां बनने वाली हैं. डिंपी ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. डिंपी ने अपने दोनों बच्चों के साथ एक खास पोस्ट लिखी है.
वे लिखती हैं- 'मेरे लिए, सबसे संपूर्णता भरा प्यार वो प्यार है जो मुझे मेरे बच्चों से मिला. वो निस्वार्थ प्रेम, जब वे आपकी मदद नहीं कर सकते पर हर खुशी में, दुख में, गुस्से में, नींद में, भूख में सिर्फ आपको याद करते हैं, उससे ऐसा एहसास होता है कि आप कोई जादुई इंसान हैं और आपको भगवान समान पद पर रख देता है, ऐसे जैसे आप दुनिया की हर समस्या का समाधान कर सकती हैं, यही मुझे हर रोज एक मकसद देता है, बेतहर इंसान बनने की, मुश्किल समय में उम्मीद भरी नजरों से दुनिया को देखने की, हर दर्द भरी चीज को दूर करने की और चाहे दुनिया मेरे बारे में कुछ भी कहे, उन्हें नजरअंदाज कर खुश रहने की.'
'मैं हमेशा एक मां रहूंगी. मुझे ये कैसे पता? विश्वास नहीं होता कि बहुत जल्द ये प्यार तीन गुना बढ़ने वाला है. हैप्पी मदर्स डे, सभी बेटियों, बेटों की मांओं को, फरी मम्स को, फ्रेंड मम्स को, डैड्स को जो खुद भी मांएं हैं. उन सभी को जो दिल खेलकर प्यार देना और लेना चाहते हैं.' इसी के साथ उन्होंने #uaemothersday भी टैग किया है.
दो साल पहले लॉकडाउन में हुआ था बेटा
डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन से अलग हो ने के बाद दुबई बेस्ट बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली थी. शादी के बाद 2016 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ था. फिर लॉकडाउन के वक्त जुलाई 2020 में उन्होंने अपने बेटे का स्वागत किया. अब तीसरी बार डिंपी और रोहित पेरेंट्स बनने वाले हैं.
aajtak.in