बीमारी से नहीं उबरे हैं सज्जन सिंह, हफ्ते में 3 बार डायलिसिस के बीच कर रहे प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग

श्याम कहते हैं कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, पर आपको आगे बढ़ते रहना होता है. हम भी वही कर रहे हैं. श्याम कहते हैं कि जब पता चला कि टीवी शो फिर से शुरू हो रहा है और मुझे वो सज्जन सिंह के तौर पर फिर कास्ट करना चाहते हैं तो मैं उन्हें ना नहीं बोल सका.

Advertisement
अनुपम श्याम अनुपम श्याम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

प्रतिज्ञा से फेमस होने वाले अनुपम श्याम अपने काम को लेकर काफी डेडेकिटेड हैं. यही कारण है कि बीमार होने के बाद भी वे प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि प्रतिज्ञा 1 में अनुपम श्याम कै कैरेक्टर सज्जन सिंह काफी मशहूर हुआ था. इस बार भी वो उसी रोल में हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रतिज्ञा 2 की शूटिंग के बीच हर हफ्ते उन्हें 3 बार डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है. बता दें कि मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 के जरिए वो फिर से टीवी पर लौट रहे हैं. 

Advertisement

अनुपम श्याम को क्या है दिक्कत
अनुपम श्याम किडनी की समस्या से परेशान हैं. पिछले साल उन्होंने इलाज भी करवाया था. गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में पिछले साल जुलाई में अनुपम श्याम एडमिट भी हुए थे. इसके बाद से उन्हें लगातार डायलिसिस के लिए जाना पड़ता है. 

शाम को जाना पड़ता है हॉस्पिटल
स्पॉट बॉय से बातचीत में अनुपम ने कहा था- हेल्थ ऊपर नीचे होती रहती है लेकिन मैं पहले से काफी अच्छा हूं. मेरी डायलिसिस अभी भी जारी है और मुझे हफ्ते में तीन बार जाना पड़ता है. इसलिए मैं अपना काम पूरा करता हूं और शाम में हॉस्पिटल जाता हूं. प्रोडक्शन टीम मेरे साथ पूरा सहयोग कर रही है. फिलहाल मुझे कोई दिक्कत नहीं हो रही है. 

श्याम कहते हैं कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, पर आपको आगे बढ़ते रहना होता है. हम भी वही कर रहे हैं. श्याम कहते हैं कि जब पता चला कि टीवी शो फिर से शुरू हो रहा है और मुझे वो सज्जन सिंह के तौर पर फिर कास्ट करना चाहते हैं तो मैं उन्हें ना नहीं बोल सका. 

Advertisement

सबने मिलकर की थी श्याम की मदद
पिछले साल जब श्याम बीमार हुए थे तो उनकी आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ा गई थी. उस वक्त यूपी में योगी सरकार ने उन्हें मदद की थी. इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से मनोज बाजपेयी और सोनू सूद जैसे स्टार्स ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement