सीरियल “पिंजरा खूबसूरती का” की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है. बता दें कि ख़बरें आई थी की जल्द ही शो बंद होने वाला है लेकिन अब शो को मिल गया है 2 महीनों का एक्सटेंशन. एक्टर्स और क्रू बायो बबल क्रिएट करके दिल्ली में शूट कर रहे हैं. शो की लीड मयूरा यानी रिया शर्मा ने आजतक से की एक्सक्लूसिव बातचीत में शो बंद होने के बारे में, टीआरपी के बारे में, शो को मिले 2 महीनों के एक्सटेंशन और दिल्ली में चल रही शूटिंग के बारे में कई बातें बताई.
शो बंद होने पर क्या बोलीं रिया शर्मा?
शो बंद होने और 2 महीनों का एक्सटेंशन मिलने पर रिया का कहना है, “एक्चुअली ये शो और ये कैरेक्टर, मेरे सभी शूट के लोग, को स्टार्स, उनसे एक अलग सा ही कनेक्शन हो गया है. शो बंद होने की ख़बरें नवंबर से आने लगी थी और हमें आदत हो चुकी है. ये सुनने की शो बंद हो रहा है और ये स्वीकार हमें भी करना चाहिए की शो बंद होने के मेजर चांसेस हैं. 2 महीने एक्सटेंशन जो हमें मिला है, हम उसमें अपनी पूरी जान लगा दे रहे हैं, लेकिन जब भी मैं शो बंद होने के बारे में सोचती हूं तो मुझे एंग्जायटी होने लगती है.
मैं सोचना भी नहीं चाहती कि हम जल्द ही शूट नहीं करेंगे. सेट पर नहीं आएंगे, क्योंकि मेरे शो के लोग भी मेरे फैमिली जैसे ही हैं. हम सब होप कर रहें है कि 2 महीनों में अगर टीआरपी बढ़ जाए तो शायद शो बंद ना हो, क्योंकि शो में बहुत कुछ नया होने वाला है तो उम्मीद है लोग देखें शो और टीआरपी बढ़ें और शो बंद ना हो.”
'खतरों के खिलाड़ी 11' को राखी सावंत ने किया रिजेक्ट, रुबीना दिलैक बनीं वजह?
दिल्ली में हो रही शूटिंग के बारे में बताते हुए रिया ने कहा, “हम सब दिल्ली में हैं. शहर से थोड़ा दूर है बायो बबल में शूट कर रहे हैं. शूटिंग के साथ साथ एन्जॉय भी करते हैं. हम बहुत थोड़े लोग हैं वो शूट कर रहे हैं. हांं, कोविड केसेज बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बहुत और मुझे सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल के ज़रिए ख़बरें मिलती हैं. इवन मैंने अपने बहुत क्लोज लोगों को खोया है कोरोना की वजह से. ये सब बहुत की डरावना है लेकिन हम सारे ज़रूरी प्रीकॉशन्स ले रहे हैं. बायो बबल क्रिएट करके हम शूट कर रहे हैं और भगवन की कृपा से हम सब ठीक है.”
VIDEO: जब फैन ने किया ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज, अभिषेक बच्चन ने दिया था ये जवाब
रिया 9 महीनों से अपने घर नहीं गई हैं. वो अपनी फैमिली को कितना मिस कर रही हैं रिया ने बताया, “मैं नागपुर की हूं और मैं मेरी फैमिली को बहुत मिस कर रही हूं, लेकिन लॉकडाउन के बाद से जबसे शूट शुरू हुआ है तबसे लगभग 8 से 9 महीने हो गए है जब मैं मेरी फैमिली से नहीं मिली हूं. याद तो आती है लेकिन सबसे ज्यादा ज़रूरी है सेफ्टी और मैं रेगुलरली मेरी फैमिली से विडियो कॉल पर बात करती रहती हूं. मुझे उनकी ज्यादा चिंता लगी रहती है, लेकिन जब हमारा शूट यहां से रैप अप होगा तो मैं नागपुर जाउंगी मेरी फैमिली के पास और उनके साथ समय बिताउंगी.”
पूजा त्रिवेदी