इस TV एक्ट्रेस को तैयार होने में लगता है सिर्फ 15 मिनट का वक्त

टीवी एक्ट्रेस पलक जैन बाकी हीरोइनों से ठीक उलटे अपने रोल के लिए तैयार होने में कम समय लेती हैं.

Advertisement
पलक जैन पलक जैन

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

टीवी एक्ट्रेस पलक जैन बाकी हीरोइनों से एक मामले में अलग हैं. वो अपने रोल के लिए तैयार होने में कम समय लेती हैं. सीरियल ''ये प्यार नहीं तो क्या है'' में अपने कैरेक्टर अनुष्का रैड्डी बनने के लिए उन्हें सिर्फ 15 मिनट का समय लगता है. सोनी टीवी के इस सीरियल में पलक बतौर लीड रोल में हैं.

अब टीवी प्रोड्यूसर भी बनेंगे सलमान, पुलिस अवतार में दिखेंगी पूजा गौर

Advertisement

पलक ने बताया - ''मुझे पलक से अनुष्का बनने में मात्र 15 मिनट लगते हैं. मेरा मानना है कि सादगी में जो बात है वो और किसी में नहीं. मेरे हिसाब से बिना मेकअप के लोग ज्यादा सुंदर और हसीन लगते है.''

शूटिंग में एक सीन से डरी TV एक्ट्रेस, काम खत्म किया, छुट्टी ली और चली गई घर

पलक ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो बिलकुल अनुष्का की तरह हैं. जिस तरह अनुष्का अपने लाइफ के सभी टास्क और चुनौतियों का आसानी से सामना करती है और उसमें सफल होकर भी दिखाती है, उसी तरह मैं भी रियल लाइफ में हूं.

''ये प्यार नहीं तो क्या है'' के लीड एक्टर नमित खन्ना हैं जो कि सिद्धांत सिन्हा का रोल प्ले कर रहे हैं. बता दें कि नमित विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ''ट्विस्टेड'' से फेमस हुए थे. ये सीरियल अनुष्का और सिद्धांत की लव स्टोरी पे आधारित है जो बचपन में अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन एक गलतफहमी के कारण दोनों अलग हो गए थे.

Advertisement
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement